ऐसे चेक करें वॉटर लेवल LIVE
दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ की वजह से पानी भर चुका है. लाल किला से लेकर इंडिया गेट तक आपको सड़कों पर पानी दिखाई देगा. यमुना नदी का पानी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है.
यमुना के किनारे बसे इलाकों के साथ-साथ, सिविल लाइन और कश्मीरी गेट तक हर जगह आपको पानी दिखाई देगा. पुरानी दिल्ली रेलवे पुल के पास यमुना का स्तर 208.56 मीटर तक पहुंच गया है.
ये स्तर खतरे के निशान से 3.32 मीटर ऊपर है. इसके पहले यमुना नदी का पानी 207.49 मीटर के स्तर पर 45 साल साल पहले पहुंचा था. यानी यमुना ने इस बार 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
इसकी वजह से सड़कों पर पानी और लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली सरकार ने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को रविवार तक के लिए बंद करने का ऐलान किया है.
दिल्ली में यमुना का जल स्तर पुरानी दिल्ली रेलवे पुल से मापा जाता है. ये जानकारी सेंट्रल वॉटर कमीशन एक रियल टाइम पोर्टल पर स्टोर की जाती है, जिसे आप चेक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको CWC के बाढ़ अलर्ट पोर्टल https://ffs.india-water.gov.in/ पर जाना होगा.
यहां आपको टॉप पर एक टिकर दिखेगा, जिस पर अलग-अलग मेजर पॉइंट्स पर वॉटर लेवल की लेटेस्ट जानकारी शो होगी.
अब आपको अपने इंटरेस्ट के मेजर स्टेशन को सलेक्ट करना होगा. आप पुरानी दिल्ली रेलवे ब्रिज को सलेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जिस पर आपको डिटेल्ड चार्ट दिखेगा. इसमें अलग-अलग तारीख और समय पर रिकॉर्ड किए गए वॉटर लेवल की जानकारी मिलेगी. यहां आपको वॉटर लेवल से जुड़ी तमाम जानकारियां मिल जाएंगी.