12 Jun 2024
बुधवार को नई दिल्ली में आंखे के हॉस्पिटल में आग लगी थी. अब आग लगने की वजह सामने आई है. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इसकी जानकारी दी है.
Credit: AI Image
गर्ग ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर के AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. धीरे-धीरे आग भीषण हो गई. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
Credit: AI Image
हालांकि, AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी वजह से AC में आग लग सकती है और ब्लास्ट भी हो सकता है.
Credit: AI Image
कई बार शॉर्ट सर्किट की वजह वायरिंग का खराब होना है. AC यूनिट में भी बहुत से तारों का इस्तेमाल होता है. ऐसे में तार के खराब होने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
Credit: AI Image
इसके अलावा ढीले कनेक्शन की वजह से भी शॉर्ट सर्किट होता है. साथ ही वायरिंग में जंग लगना भी शॉर्ट सर्किट की वजह हो सकती है.
Credit: AI Image
किसी एक सर्किट में ज्यादा लोड देना भी खतरनाक हो सकता है. अगर आप एक ही सर्किट पर कई हाई पावर अप्लांयस यूज कर रहे हैं, तो ऐसे हादसे हो सकते हैं.
Credit: AI Image
कई बार लोग पैसे बचाने के लिए पतले तार का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे तार लोड बढ़ने पर जल जाते हैं और इससे आग लग सकती है.
Credit: AI Image
अगर आपके AC में कंप्रेसर या फिर मोटर और दूसरे पार्ट्स खराब हैं, तो इसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे आग लग सकती है.
Credit: AI Image
इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे जरूरी है आपको रेगुलर मेंटेनेंस कराना चाहिए.
Credit: AI Image
इससे आपको AC में आई किसी भी खराबी का तुरंत पता लग जाता है. ध्यान रखें कि AC की साफ-सफाई समय पर होती रहे.
Credit: AI Image
कई बार पाया गया है कि ठीक ढंग से इंस्टॉलेशन ना होने की वजह से भी AC में शॉर्ट सर्किट होता है और आग तक लग जाती है. इसलिए एक्सपर्ट्स से ही इंस्टॉलेशन कराएं.
Credit: AI Image
बेहतर सुरक्षा के लिए आप स्मोक डिटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आग लगने पर आपको तुरंत ही उसकी जानकारी मिल जाएगी.
Credit: AI Image