सावधान! दिल्ली वालों को फेक बिजली बिल पर आ रहे मैसेज, ना करें ये गलती 

11 July 2024

साइबर ठगी से दिल्ली वालों को बचाने के लिए एक जरूरी वॉर्निंग जारी की गई है. यह वॉर्निंग दिल्ली की पावर डिस्ट्रीब्यूटेशन एजेंसी Discoms ने जारी की है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है . 

दिल्ली वालों को जरूरी वॉर्निंग 

Credit: AI image

Discoms  ने बताया है कि दिल्ली वालों को कुछ साइबर ठग फेक मैसेज कर रहे हैं. मैसेज में कहा जा रहा है कि आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल भरा नहीं गया है.

ऑनलाइन पेमेंट वाले सावधान

Credit: AI image

बिजली बिल ना भरने पर कनेक्शन को काटा जा सकता है. इसके लिए एक लिंक दिया जाता है. कस्टमर से कहा जाता है कि इस लिंक पर क्लिक करके वे बिल भर सकते हैं. 

कनेक्शन काटने का डर 

Credit: AI image

विक्टिम जैसे ही लिंक पर क्लिक करते हैं, तो उसके बाद वह एक संदिग्ध वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, जहां कस्टमर को लूटने के कई इंतजाम होते हैं.

फेक वेबसाइट पर ले जाता है 

Credit: AI image

हाल ही में एक केस सामने आया था, जहां एक दिल्ली के डॉक्टर ऐसे ही साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं. इसमें उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और आखिर में 6 लाख लुट गए. 

सामने आया एक केस 

Credit: AI image

इस तरह के साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी है कि किसी भी अनजान मैसेज पर आंख बंद करके यकीन ना करें. 

ना करें ये गलती 

Credit: AI image

इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी ऑफिस पर जाकर विजिट करें. पहले सभी डिटेल्स कंफर्म करें और फिर पेमेंट आदि करें. 

ऑफिशियल साइट पर जाएं 

Credit: AI image

अनजान मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक करने से पहले दो बार सोचें. कोशिश करें कि इस तरह के लिंक पर क्लिक ना करें.  

अनजान मैसेज का लिंक 

Credit: AI image

कोई फेक कॉल भी आती है, जिसमें बिजली बिल को लेकर जानकारी देता है और बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देता है, तो ऑनलाइन जाकर पहले बिजली बिल ऑफिशियल साइट पर चेक करें. 

फेक कॉल से सावधान 

Credit: AI image