Monsoon की ह्यूमिडिटी से बचाता है ये सस्ता डिवाइस, घर में कहीं भी रखकर चलाएं

8 July 2025

Credit: AI Image

मानसून के मौसम में अक्सर लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ता है. ऐसी गर्मी से बचाने के लिए आज आपको एक खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं. 

मानसून में ह्यूमिडिटी 

Credit: AI Image

दरअसल,  Dehumidifier नाम का एक डिवाइस मौजूद है, जो हवा में मौजूद एक्सेस पानी को रिमूव करने का काम करता है. 

बड़े काम का है ये डिवाइस 

Credit: AI Image

Dehumidifier हवा की क्वालिटी को बेहतर करने का काम करता है. साथ ही यह इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस और फर्नीचर आदि को सेफ रखता है. 

हवा को बेहतर करता है

Credit: AI Image

नमी वाली हवा को Dehumidifier में फ्लो किया जाता है. इसके बाद हवा से एक्स्ट्रा पानी को निकाल लिया जाता है और ड्राई एयर को वापस कर दिया जाता है. 

ऐसे काम करता है ये डिवाइस?

Credit: AI Image

मौसम की ह्युमिडिटी की वजह से कई बार घरों के अंदर सीलन या स्मैल आने लगती है. इसकी वजह से इंसानों को एलर्जी भी हो जाती है. 

ह्युमिडिटी के नुकसान

Credit: AI Image

बाजार में Dehumidifier कई तरह के होते हैं. इसमें Refrigerant (Compressor), Desiccant और hermo-electric (Peltier) टाइप के होते हैं. तीनों का काम करने का प्रोसेस अलग-अलग है.

कई तरह के होते हैं ये डिवाइस 

Credit: AI Image

Dehumidifier की शुरुआती कीमत 1 हजार रुपये हो सकती है, जिसमें अलग-अलग केमिकल का मिक्सर होता है, जो नमी को "ऑब्जर्व" करता है.

Dehumidifier की कीमत 

Credit: AI Image

इलेक्ट्रिक Dehumidifier की कीमत 20 हजार रुपये हो सकती है. इसमें Compressor का यूज किया जाता है, जो हवा से एक्सेस वॉटर को अलग करता है.

20 हजार तक की कीमत

Credit: AI Image

Dehumidifier से एकदम उल्टा humidifier काम करता है. अगर आपके कमरे की एयर ड्राई है, तो वह उसमें पानी को एड करता है. 

क्या होता है Humidifier?

Credit: AI Image