16 Sep 2024
Battlegrounds Mobile India या कहें कि BGMI ने अब दीपिका पादुकोण की गेमिंग की दुनिया में एंट्री करा दी है. BGMI मेकर Krafton ने दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
BGMI Game में अब दीपिका पादुकोण के जैसा दिखने वाला कैरेक्टर भी नजर आएगा, जो दो अलग -अलग स्किन में उपलब्ध होगा. वह एक साल के लिए ब्रांड एम्बेसडर रहेंगी.
दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह को पहले ही BGMI का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जा चुका है.
क्राफ्टन से जुड़ने के बाद दीपिका पादुकोण ने कहा कि BGMI फैमिली के साथ एक नए सफर पर निकलने का यह रोमांचक मौका है.
दीपिका पादुकोण से पहले Krafton कई अन्य सेलिब्रिटी को भी ब्रांड एम्बेस्डर बना चुका है. इसमें हार्दिय पांड्या और मुंबई इंडियन्स क्रिकेट टीम का नाम भी शामिल है.
Krafton लगातार भारतीय गेमिंग मार्केट में इनवेस्टमेंट कर कर रहा है. BGMI के अलावा कंपनी ने कई अन्य गेम्स को भी लॉन्च किया है.
Krafton ने इंडियन गेमिंग स्टार्टअप के लिए 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनवेस्टमेंट किया है.
BGMI एक पॉपुलर गेम है. इसे कई लोग PUBG के नाम से भी जानते हैं, जिसे भारत में बैन कर दिया था. इसके बाद Krafton ने इसको BGMI नाम से लॉन्च किया.
दीपिका पादुकोण एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. उनके भारत समेत पूरी दुनिया में फैन्स हैं. हाल ही में कल्की (Kalki 2898 AD) फिल्म में भी नजर आई थीं.