AI ने बनाईं फोटोज
Deepika Padukone हिन्दी सिनेमा की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. अगर वह अभिनेत्री न होकर किसी दूसरे प्रोफेशन में होती हैं तो उनका लुक कैसा होता?
दरअसल, हमने AI की मदद से दीपिका पादुकोण की कुछ फोटो जनरेट की हैं. इसमें AI ने बताया कि वे दूसरे प्रोफेशन होती हैं तो उनका लुक कैसा होता.
दीपिका पादुकोण अगर अभिनेत्री की जगह डॉक्टर होती हैं तो उनका लुक्स कुछ ऐसा होता.
दीपिका पादुकोण अगर नर्स के प्रोफेशन में होती हैं, तो उनका लुक ऐसा हो सकता था.
दीपिका पादुकोण अगर फाइटर पायलट होती तो उनका लुक्स कुछ ऐसा होता.
दीपिका पादुकोण अभिनेत्री होने की जगह अगर टीवी पत्रकार होती हैं, तो उनका लुक कुछ ऐसा होता.
दीपिका पादुकोण वैसे एक अच्छी बेडमिंटन प्लेयर हैं. AI ने उनका एथलीट वाला लुक भी जनरेट किया है.
दीपिका पादुकोण अगर सैनिक या किसी पैरामिलट्री फॉर्स में होती हैं तो उनका लुक कुछ ऐसा होता.
दीपिका पादुकोण अगर कोई मास्टर शेफ होती हैं, तो उनका लुक कुछ ऐसा हो सकता था. ये सभी फोटो द्वारा जनरेट हुई हैं.