साल 2024 आने वाला है और इस साल हमें साइबर क्रिमिनल्स से बचकर रहना होगा. साइबर फ्रॉड्स के तमाम मामले हमें साल 2023 में देखने को मिले हैं.
कयास हैं कि साल 2024 में भी साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. खासकर AI के आम होने के साथ इनके गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ रहा है.
हम ऐसे ही कुछ तरीकों की बात कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके अपराधी आपसे ठगी कर सकते हैं. इन तरीकों में AI का बड़ा रोल हो सकता है.
डीपफेक का इस्तेमाल काफी ज्यादा हो रहा है. हाल में हमें कई मामले देखने को मिले हैं. कयास हैं कि साल 2024 में स्कैमर्स इसका इस्तेमाल आपसे ठगी में कर सकते हैं.
कुछ वक्त पहले फ्रॉड्स ने एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारिक का डीपफेक वीडियो बनाकर एक शख्स से ठगी की थी. इसलिए हमें डीपफेक से बचकर रहना होगा.
AI का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर हो रहा है. संभव है कि आपसे किसी सेलिब्रिटी के नाम पर ठगी हो जाए. इसलिए सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज पर तुरंत भरोसा ना करें.
साइबरबुलिंग एक बड़ी समस्या साल 2024 में बन सकती है. इसका इस्तेमाल सिर्फ मजाक के लिए नहीं बल्कि किसी से बदला लेने और परेशान करने के लिए किया जा सकता है.
वॉयस क्लोनिंग के जरिए साइबर ठगी के कई मामले आ चुके हैं. साल 2024 में इसका इस्तेमाल AI की मदद से आसान हो सकता है और फ्रॉड्स लोगों को ठग सकते हैं.
साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों को आजमाते रहते हैं. संभव है कि वे नए तरीके के मैलवेयर का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए कर सकते हैं.