साइबर ठग निकला Tinder का दोस्त, महिला को लगाया 3.37 लाख का चूना

23 Sep 2024

Credit: AI Image

मुंबई में रहने वाली महिला को  Tinder चलाना महंगा पड़ा. इस दौरान उसे 3.37 लाख रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

मुंबई की महिला 

Credit: AI Image

मुंबई में बतौर आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम करने वाली महिला की ऑनलाइन दुनिया में एक शख्स से दोस्ती हो गई. 

Tinder पर हुई दोस्ती 

Credit: AI Image

यह दोस्ती कई दिनों तक चली और शख्स ने बताया कि वह विदेश में रहता है. इसके बाद उसने भारत आने और महिला से मिलने की बात कही. 

भारत आने की बात कही 

Credit: AI Image

इसके बाद 16 सितंबर को महिला के पास एक अचानक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद की पहचान दिल्ली कस्टम ऑफिसर के रूप में बताई.

महिला के पास आया कॉल 

Credit: AI Image

इसके बाद उसने बताया कि महिला के दोस्त Advait को हिरासत में लिया जा चुका है.  उनके पास काफी ज्यादा यूरो मिले हैं, विदेशी करेंसी है. 

दोस्त को हिरासत में लिया  

Credit: AI Image

इसके बाद महिला ने दोस्त को बचाने के लिए 3.37 लाख रुपये की पेमेंट कर दी. यह पेमेंट UPI की मदद से की गई. 

महिला ने भेजे 3.37 लाख

Credit: AI Image

इसके बाद साइबर ठगों ने और रुपयों की मांग की. इस दौरान उन्होंने 4.99 लाख रुपये की मांग कर दी. 

दोबारा मांगे रुपये 

Credit: AI Image

इसके बाद महिला जब दूसरी बार रुपये ट्रांसफर करने जा रही थीं, तभी बैंक को लगा कि कुछ गलत हो रहा है. 

बैंक ने किया कॉल 

Credit: AI Image

इसके बाद बैंक की तरफ से कॉल आया और उन्होंने इन लेनदेन को लेकर सवाल किए. इसके साथ ही साइबर स्कैम से सावधान रहने को कहा. 

अलर्ट रहने को कहा 

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को समझ आया कि वह साइबर ठगी की शिकार हो रही थी. इसके बाद महिला ने पुलिस में जाकर कंप्लेंट दर्ज कराई.

महिला के बाकी रुपये बचाए 

Credit: AI Image