लगा इतने लाख का चूना, ना करें ये गलती
दरअसल, 30 साल का व्यक्ति ऑनलाइन की दुनिया में एक गर्लफ्रेंड खोज रहा था. इसके बाद वह एक अजीब से फ्रॉड में फंस गया और आखिर में उसके अकाउंट से 2.6 लाख रुपये कट गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरू के रहने वाले एक टेक सेवी व्यक्ति ने डेटिंग ऐप के बारे में सुना था. उसे लगा कि इन ऐप की मदद से इंटरनेट पर एक सच्चा और अच्छा दोस्त/गर्लफ्रेंड को खोजा जा सकता है.
इस ऑनलाइन खोज में उसकी मुलाकात एक निकिता नाम की महिला से हुई. निकिता ने बेंगलुरू में रहने वाले व्यक्ति की कमजोरी को पकड़ा और उसका फायदा उठाने का प्लान बनाया.
25 साल की निकिता ने विक्टिम से बात करनी शुरू की, उसके बाद महिला ने व्यक्ति का नंबर और सोशल मीडिया डिटेल्स ले ली. इसके बाद दोनों के बीच मैसेजिंग ऐप पर वीडियो चैट होने लगी.
इसके बाद वीडियो कॉलिंग ने एक अजीब मोड़ ले लिया. वीडियो कॉलिंग के दौरान निकिता ने कुछ ऐसा करना शुरू किया, जो उसे नहीं करना चाहिए. इतना ही नहीं व्यक्ति को पता नहीं था कि महिला इस वीडियो कॉलिंग की रिकॉर्डिंग कर रही है.
इसके बाद महिला ने विक्टिम को ब्लैकमेल करना शुरू किया कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगा, तो वह उस आपत्तिजनक वीडियो कॉल को उसके सोशल अकाउंट के साथ टैग करते हुए शेयर कर देगी.
महिला ने विक्टिम को डराया. महिला ने कहा, ऐसा करने से उसकी समाज में बहुत ही बदनामी होगी. इससे समाज में उसकी इमेज भी खराब होगी. इसके बाद व्यक्ति को डराकर उससे कई रुपयों की डिमांड की गई, जिसे व्यक्ति ने दे दिए.
इसके बाद एक और कॉल आया, जिसमें व्यक्ति ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस ऑफिसर बताया और अपना नाम शुक्ला बताया. इसने भी विक्टिम से कुछ रुपयों की डिमांड की.
विक्टिम ने इसके बाद हिम्मत दिखाते हुए बेंगलुरू पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद पूरे मामले के बारे में बताया. इस दौरान विक्टिम ने 2.6 लाख रुपये गंवा दिए.
पुलिस के साइबर क्राइम डिविजन ऑफ द क्रिमिनल इनवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में गायब हुए रुपयों के साथ आरोपियों को भी खोजने की कोशिश कर रही है.