06 Nov 2024
Credit: AI Image
आजकल सड़क हादसे आए दिन हो रहे हैं ऐसे हादसों की सही वजह पता लगाना मुश्किल होता है. ये डिवाइस को गाड़ी में लगाकर आप पूरी घटना रिकॉर्ड कर सकते हैं.
Credit: AI Image
हम बात कर रहें है डैशकैम की, जिसे डैशबोर्ड कैमरा भी कहते हैं, गाड़ी में एक कैमरे की तरह काम करता है, जो सड़क के विजुअल को रिकॉर्ड करता है. चलिए जानते हैं इसके फायदे.
Credit: AI Image
किसी सड़क हादसे के दौरान डैशकैम रिकॉर्डिंग आपके लिए दमदार सबूत साबित हो सकती है. इससे आप आसानी से इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं और गलत थर्ड पार्टी क्लेम से भी बच सकते हैं.
Credit: AI Image
कई बार सड़क पर लोग बेबुनियाद आरोप लगा देते हैं. डैशकैम की रिकॉर्डिंग दिखाकर आप पुलिस और कोर्ट में साबित कर सकते हैं, कि आपकी कोई भी गलती नहीं थी.
Credit: AI Image
यदि आप गलत तरीके से चालान काटने का शिकार होते हैं, तो डैशकैम की फुटेज दिखाकर खुद को निर्दोष साबित कर सकते हैं.
Credit: AI Image
सड़क पर यदि कोई गलत तरीके से गाड़ी चला रहा है, या आपको गलत ड्राइविंग से परेशान करता है, तो डैशकैम की रिकॉर्डिंग पुलिस को दिखा सकते हैं.
Credit: AI Image
डैशकैम के जरिए आप अपनी रोड ट्रिप के दौरान आने वाले खूबसूरत नजारों को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
Credit: AI Image
डैशकैम्स अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon और Flipkart पर आसानी से उपलब्ध हैं. अब कई नई कारों में ये फीचर इन-बिल्ट भी आ रहा है.
Credit: AI Image
डैशकैम्स कई रेट में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएंगे, आप डिस्काउंट का इस्तेमाल करके 2,000 रुपये से 4,000 रुपये तक खरीद पाएंगे.
Credit: AI Image