फौरन हटा दें घर में रखें ये डिवाइस, वर्ना...
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की भी एक्सपायरी डेट होती है. ज्यादातर लोग पुराने स्पीकर, फोन डिवाइस को भी संभाल कर रखते हैं.
लेकिन, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. हालांकि, आप पुराने डिवाइस को रिसाइकल भी करवा सकते हैं.
लेकिन, कुछ चीजें या पुराने डिवाइस को आपको तुरंत रिसाइकल के लिए किसी थर्ड पार्टी कंपनी को दे देने चाहिए. इससे पर्सनल और एनवारयमेंटल डैमेज कम होता है.
स्मार्टफोन और फीचर फोन में लिथियम-आयन बैटरी होती है. ये जल्दी डैमेज भी हो जाती है और इससे खतरा बढ़ता है.
पहले भी कई घटनाएं बैटरी फटने की सामने आ चुकी हैं. इससे प्रॉपर्टी समते दूसरी चीजों को नुकसान हो सकता है. ऐसे में घर के ड्राअर में पुराना फोन है तो इसको हटा दें.
अगर आप अभी तक आउटडेटेड राउटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है. साइबर क्रिमिनल सिक्योरिटी खामी का फायदा उठाकर आपके राउटर को हैक कर सकते हैं.
इसके अलावा ज्यादा यूज किया गया इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट शॉर्ट सर्किट और फायर की वजह बन सकता है.
पुराने हार्ड ड्राइव दिखने में सेफ लग सकते हैं लेकिन, वो होते नहीं है. हार्ड ड्राइव में एल्युमीनियम, प्रोटेक्टिव पॉलीमर, प्लास्टिक और मैगनेट्स होते हैं.
आप इसको ड्राउर में बंद करके लंबे समय तक नहीं रख सकते हैं. अगर हार्ड ड्राइव काफी पुराना है तो डेटा सेफली कॉपी करके इसको रिसाइकल किया जा सकता है.