cyber fraud with manITG 1740476036482

सावधान! फोटो यूज कर बुजुर्ग से ठगे 6.5 लाख, आपके तो नहीं आई ये कॉल

AT SVG latest 1

25 Feb 2025

Credit: AI Image 

cyber fraud with man AiITG 1740476034713

साइबर ठगों का नया केस सामने आया है, जहां बुजुर्ग को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. इस केस में विक्टिम बुजुर्ग को 6.5 लाख रुपये का चूना लगाया. 

साइबर ठगों का नया पैंतरा 

Credit: AI Image 

cyber crime 3ITG 1740476072596

 इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्मिच बंगाल में रहने वाले बुजुर्ग ने बताया कि यह साइबर ठगी की शुरुआत अनजान नंबर से आने वाले एक कॉल से हुई.

आई थी ऐसी कॉल 

Credit: AI Image 

cyber fraud New case in indiaITG 1740476040078

विक्टिम को अनजान नंबर से एक वीडियो कॉल आई, वीडियो कॉल पर सामने एक अनजान युवती थी.

महिला ने किया कॉल 

Credit: AI Image 

cyber crime 2ITG 1740476069784

इसके कुछ दिन बाद विक्टिम को दूसरे नंबर से एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने विक्टिम को फोटो दिखाई, जिसमें वह महिला के साथ था. जिसे बुजुर्ग ने फर्जी बताया. 

दिखाई फेक फोटो 

Credit: AI Image 

cyber crime 1ITG 1740476066783

अनजान शख्स ने बुजुर्ग को फोटो दिखाई और रुपये ना भेजने पर फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी. 

विक्टिम को डराया 

Credit: AI Image 

Cyber thugITG 1740476092912

इसके बाद विक्टिम ने घबराहट में कुछ रकम ट्रांसफर कर दी. इसके बाद विक्टिम के पास एक और कॉल आई.

विक्टिम ने ट्रांसफर किए रुपये 

Credit: AI Image 

cyber frauds 2ITG 1740476082200

कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस वाला बताया. इसके बाद विक्टिम से कहा कि फोटो में नजर आने वाले महिला ने खुदकुशी की कोशिश की है. 

खुद को बताया पुलिस वाला

Credit: AI Image 

cyber crime 3ITG 1740476072596

इसके बाद विक्टिम घबरा गए. इसके बाद पुलिस वाले ने विक्टिम से मोटी रकम मांगी. विक्टिम ने टोटल 6.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

लगाया इतने लाख का चूना 

Credit: AI Image 

Cyber thugITG 1740476092912

इसके बाद भी साइबर ठगों की कॉल नहीं रुकी, फिर वह दोबारा रुपये मांगने लगे. इसके बाद विक्टिम को शक हुआ और उसने अपनी पत्नी को जानकारी दी. 

विक्टिम को हुआ शक 

Credit: AI Image 

cyber frauds News in India 1ITG 1740476090704

पत्नी को अहसास हुआ कि यह साइबर ठग हैं, जो आजकल कई लोगों को अलग-अलग बहाना बनाकर चूना लगा रहे हैं.

कई लोगों हो रहे शिकार

Credit: AI Image