26 April 2024
Cyber fraud का एक नया मामला सामने आया है, जहां की एक बुजुर्ग महिला से साबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से 25 करोड़ रुपये उड़ा लिए हैं.
MNC कंपनी से डायरेक्टर के पोस्ट से रिटायर हो चुकी महिला के पास एक दिन WhatsApp पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को टेलीकॉम कंपनी से बताया.
इस के बाद उसने विक्टिम के तीन मोबाइल नंबर बंद करने को कहा. इसके बाद जब विक्टिम ने कारण पूछा, तो उसने कॉल दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दी.
इसके बाद उस शख्स ने खुद को एक पुलिस ऑफिसर बताया. इसके बाद विक्टिम को बताया कि उन पर आरोप हैं कि उनका हाथ मनी लाउंड्रिंग केस में है.
इसके बाद विक्टिम को बताया कि उनका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के नंबर का कनेक्शन साइबर फ्रॉड से है.
इसके बाद कॉल तीसरे शख्स को ट्रांसफर हुआ. उसने खुद की पहचान CBI ऑफिसर के रूप में बताई. इसके बाद विक्टिम का कनेक्शन मनी लाउंड्रिंग केस में बताया.
इसके बाद फेक CBI ऑफिसर बनकर कॉल करने वाले व्यक्ति ने विक्टिम को इस सबसे बाहर निकलने का एक रास्ता बताया.
साइबर ठगों ने विक्टिम को एक बैंक अकाउंट में रुपये डिपॉजिट करने को कहा, जिसे RBI भेजा जाएगा. वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के वे रुपये वापस कर दिए जाएंगे.
रुपये ट्रांसफर करने के बाद जब विक्टिम ने रुपये ट्रांसफर करने की रसीद मांगी, तो उसने करीबी पुलिस स्टेशन से लेने को कहा.
जैसे ही विक्टिम करीबी पुलिस स्टेशन पहुंचा और रसीद मांगी, तो पुलिस वालों ने पूरा मामला सुना. इसके बाद साइबर ठगी का खुलासा हुआ.