3 Oct 2024
Credit: AI Image
मुंबई में रहने वाले एक 49 साल के शख्स को साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. विक्टिम IT कंपनी में काम करते हैं.
Credit: AI Image
पुलिस के मुताबिक, विक्टिम एक दिन इंटरनेट पर कुछ सर्च कर रहे थे, तभी उन्हें एक विज्ञापन नजर आया. इस विज्ञापन में हाई प्रोफिट की जानकारी थी.
Credit: AI Image
विक्टिम ने इस विज्ञापन पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उसको एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के ग्रुप में शामिल कर लिया गया.
Credit: AI Image
WhatsApp Group में पहले से करीब 25 लोग शामिल थे. इस ग्रुप में कई लोग अपने प्रोफिट के बारे में बता रहे थे, तो चंद लोग यहां शेयर मार्केट से जुड़े शेयर खरीदने का सजेशन दे रहे थे.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम भी इस झांसे में फंस गए. इसके बाद उन्होंने कुछ रुपये इनवेस्टमेंट करने का प्लान बनाया. इसके बाद उनका संपर्क विक्टिम से हुआ.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को लिंक भेजा गया और उसकी मदद से एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा. स्कैमर्स ने फर्जी दावा किया और बताया कि इस ऐप से आप ट्रेडिंग और प्रोफिट देख सकेंगे.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम ने सिर्फ 4 दिन के अंदर 1.16 करोड़ रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी. ये जानकारी फ्री प्रेस जर्नल से ली है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को वादे के मुताबिक रुपयों का रिटर्न नहीं मिला. फिर उसने खुद को एजेंट बताने वाले शख्स से संपर्क किया.
Credit: AI Image
विक्टिम ने बताया कि वह अपने रुपये निकाल नहीं पा रहा है. इसके बाद आरोपी ने उनसे और रुपये इनवेस्ट करने को कहा.
Credit: AI Image
इसके बाद उसे समझ आया कि यह एक साइबर फ्रॉड है. इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit: AI Image