15 Mar 2024
साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के जाल बिछाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल में उन्होंने सरकारी वेबसाइट के नाम पर किया है.
दरअसल, साइबर ठगों ने भारतीय तट रक्षक के नाम से मिलती जुलती एक वेबसाइट बनाई है. स्कैमर्स ने नोएडा सेक्टर-62 स्थित भारतीय तट रक्षक के नाम पर फेक वेबसाइट बनाई.
इतना ही नहीं जालसाजों ने सहायक कमांडेंट के विभिन्न पदों पर वैकेंसी का फेक विज्ञापन भी निकाला. मामले की जानकारी होने पर भारतीय तट रक्षक बल ने पुलिस में इसकी शिकायत की है.
सेक्टर 58 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि भारतीय तट रक्षक एक सशस्त्र बल है, जो रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है.
इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है, जबकि भर्ती निदेशालय का कार्यालय नोएडा सेक्टर-62 में स्थित है. ये इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है.
स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए इस तरह के कदम उठाते रहते हैं. आप भी इस तरह की किसी फर्जी वेबसाइट या वैकेंसी का शिकार बन सकते हैं.
इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले आपको किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हुए देखना चाहिए क्या वो सिक्योर है.
अगर आप वेबसाइट सिक्योर नहीं होगी तो आपका ब्राउजर आपको इसकी जानकारी देगा. इसके अलावा आपको वेबसाइट के URL पर ध्यान देना होगा.
इस तरह की वेसबाइट के नाम में अक्सर स्पेलिंग गलत होती है. हमेशा वेरिफाइड सोर्स पर ही भरोसा करें. इस तरह से आप स्कैम से खुद को बचा सकते हैं.