Cyber Fraud के मामले हर दिन सामने आते रहते हैं. ऐसे ही एक नए मामले में एक युवती ने 12 लाख रुपये से ज्यादा गंवा दिए हैं. मामला वॉट्सऐप पर फेक जॉब ऑफर फ्रॉड से जुड़ा हुआ है.
रिपोर्ट्स की मानें तो विशाखापट्टनम की रहने वाली मल्ला ज्योतिर्मयी को स्कैमर्स ने जॉब ने नाम पर फंसाया. उन्हें अनजान शख्स ने एक नामी कंपनी में जॉब ऑफर का लालच दिया था.
फ्रॉडस्टर्स ने उनसे 5000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर भरने के लिए कहा. युवती ने ये पैसे स्कैमर्स के दिए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.
इसके बाद स्कैमर ने उन्हें कुछ और पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा, जिससे अकाउंट की जांच हो सके.
स्कैमर ने पीड़िता को आश्वासन दिया था कि उन्हें तीन महीने में 1.4 लाख रुपये मिलेंगे, अगर उन्होंने 1 लाख रुपये जमा किए. फ्रॉडस्टर्स ने इसके लिए अपनी बैंक डिटेल्स भी शेयर की थी.
पीड़िता स्कैमर्स के इस जाल में फंसती गई और 12.84 लाख रुपये कुछ ही घंटों में ट्रांसफर कर दिए. हालांकि, कुछ वक्त के बाद उसे इस मामले में शक होने लगा.
दरअसल, स्कैमर्स ने उससे 4 लाख रुपये और ट्रांसफर करने के लिए कहा. इसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने भाई को दी, जिसने उसे पैसे ट्रांसफर ना करने के लिए कहा.
स्कैम के ऐसे कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं. इंटरनेट की इस दुनिया में आप सतर्क रहकर ही सुरक्षित रह सकते हैं. आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को किसी से शेयर नहीं करना चाहिए.
किसी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए. साथ ही आपको अनजान जॉब ऑफर्स पर भरोसा नहीं करना चाहिए. ऑनलाइन वर्ल्ड में आपको पैसों को लेकर हमेशा सावधान रहना चाहिए.