By: Aajtak.in
ऑनलाइन ठगी के नए मामले हर दिन सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला से 8.3 लाख रुपये की ठगी हुई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो 70 साल की महिला ने ऑनलाइन 6 तौलिया खरीदी, जिसकी कीमत 1160 रुपये थी. मगर उनके अकाउंट से 19,005 रुपये कट गए.
गलत ट्रांजेक्शन की रिपोर्ट के लिए उन्होंने ऑनलाइन बैंक का हेल्पलाइन नंबर खोजा, लेकिन बैंक से उनका संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई.
अनजान कॉलर ने बताया कि वह बैंक से है. इसके बाद उसने महिला से रिफंड के लिए एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. महिला ने प्रॉसेस फॉलो किया और उसके अकाउंट से एक लाख रुपये कट गए.
इसकी जानकारी देने जब तक महिला पुलिस स्टेशन पहुंची, तब तक उसके अकाउंट से 8.3 लाख रुपये कट गए. पुलिस ने बताया कि पैसे UP के रहने वाले एक शख्स के अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं.
पुलिस ने अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इस तरह के मामलों में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
कभी भी किसी अनजान कॉल से अपने पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करें. बैंक के कर्मचारी आपसे किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिए नहीं कहते हैं. खासकर रिफंड के लिए तो बिलकुल भी नहीं.
किसी भी वेबसाइट से कस्टमर केयर का नंबर निकालते वक्त कुछ सावधानी बर्तें. वेबसाइट की ऑथेंटिसिटी जरूर चेक कर लें, जिससे आपके साथ कोई धोखाधड़ी ना हो.
कभी भी किसी से अपना OTP शेयर नहीं करें. किसी अनजान कॉलर या दूसरे शख्स को अपनी बैंकिंग डिटेल्स शेयर ना करें.