साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस वजह से लोगों का आर्थिक तौर पर काफी नुकसान होता है.
अब एक और घटना सामने आई है जिस वजह से गुरुग्राम की एक महिला साइबर क्राइम 1 लाख रुपये गंवा दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को मिली शिकायत में बताया गया है कि विक्टिम को एक मैसेज मिला.
इसमें उनसे कहा गया कि उनका HDFC बैंक अकाउंट बंद होने वाला है. लिंक पर क्लिक करके पैन नंबर को अपडेट कर लें.
बताया गया है कि जब विक्टिम ने लिंक पर क्लिक करके सारी डिटेल्स भरी तो उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया.
ओटीपी डालते ही उनके अकाउंट से 1 लाख रुपये कट गए. जिसके बार महिला ने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया.
हालांकि, कॉल कनेक्ट ना होने की वजह से महिला को साइबर पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करवानी पड़ी.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि किसी भी अनजान लिंक पर आपको क्लिक नहीं करना है.
किसी भी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट पर ओटीपी ना दर्ज करें. इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है.