दिल्ली की महिला को भारी पड़ा शेयर मार्केट का चस्का, खटा-खट कटे 24 लाख रुपये 

04 Aug 2024

Credit: AI Image

साइबर फ्रॉड का एक नया केस दिल्ली से सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी के साथ 24 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया है.

साइबर फ्रॉड का नया केस

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की महिला ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम का शिकार हो गई. इस दौरान उन्होंने 24 लाख रुपये गंवा दिए. 

फेक ट्रेडिंग का शिकार 

Credit: AI Image

साइबर फ्रॉड की कहानी Facebook से शुरू होती है. विक्टिम एक दिन फेसबुक चला रहीं थीं और तभी उन्हें एक स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट का एक विज्ञापन नजर आया. 

चला रही थीं Facebook

Credit: AI Image

इस लिंक पर वे जैसी ही क्लिक करती हैं, तो वह एक WhatsApp Group में शामिल हो जाती हैं. इस ग्रुप का नाम V5-VIP Upstox Services Group था. 

WhatsApp Group में शामिल

Credit: AI Image

विक्टिम महिला ने पुलिस कंप्लेंट में बताया है कि उस ग्रुप पर ट्रेडिंग से संबंधित टिप्स आने लगे. इसके बाद ग्रुप एडमिन की विक्टिम की बातचीत हुई. 

ग्रुप एडमिन से बातचीत 

Credit: AI Image

इसके बाद ग्रुप एडमिन ने महिला को कहा कि आप ऐसी जगह इनवेस्ट करें, जिससे आपको हाई रिटर्न मिले. इसके बाद महिला को एक लिंक भेजा और App डाउनलोड करने को कहा. 

मोबाइल ऐप इंस्टॉल कराया 

Credit: AI Image

यहां विक्टिम महिला को पैन कार्ड और आधार कार्ड सब्मिट करने को कहा. इसके बाद 4 जुलाई से 17 जुलाई के बीच महिला ने 19 ट्रांजेक्शन कीं. 

आधार कार्ड मांगा 

Credit: AI Image

इस ट्रांजेक्शन के दौरान विक्टिम महिला ने टोटल 24,35,000 इनवेस्ट कर दिए, ये अमाउंट अलग-अलग बैंक अकाउंट में भेजा गया. 

लगा 24 लाख का चूना 

Credit: AI Image

इस दौरान फेक मोबाइल ऐप में फेक अमाउंट दिखाया गया है, जहां रुपयों को कई गुना करके दिखाया जा रहा था. इससे महिला के धोखा खा गई .

ऐप से दिखाया फेक प्रोफिट 

Credit: AI Image

इसके बाद जब महिला ने अपने शेयर बेचने को कहा, तो ऐसा करने से स्कैमर्स ने मना कर दिया. इसके बाद महिला ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो ऐसा नहीं हो सका. 

कब हुआ भंडाफोड़ा?

Credit: AI Image

इसके बाद स्कैमर्स ने जिन कंपनियों के नाम का इस्तेमाल किया, उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि वे ऐसा कोई ग्रुप नहीं चलाते हैं.

सच्चाई का पता चला 

Credit: AI Image

ऐसे में महिला को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है.  इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. 

पुलिस को दी जानकारी 

Credit: AI Image