19 Feb 2024
साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सुनने और पढ़ने को मिल रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही नए केस के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें विक्टिम के पास कमाई का एक खास ऑफर आया.
दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम को चूना लगाने के लिए Campa Cola Soft Drink की एजेंसी लगाने का ऑफर दिया और लाखों रुपये ठग लिए.
दरअसल, 49 साल के बिजसमैन साइबर स्कैम का शिकार हो गए. इस स्कैम में उनके बैंक अकाउंट से 14.20 लाख रुपये उड़ा लिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजनेसमैन में कैंपा कोला की एजेंसी के लिए बीते साल इंटरनेट पर सर्च किया था.
इसके बाद वह एक फेक वेबसाइट पर पहुंच गया, जो देखने में एक असली वेबसाइट्स जैसी लग रही थी. वहां विक्टिम खुद का रजिस्ट्रेशन करा लिया.
इसके बाद 11 दिसंबर को विक्टिम को एक फोन कॉल आया. फेक एग्जीक्यूटिव बनकर कॉल करने वाले अपनी पहचान कैंपा कोला से बताया.
इसके बाद विक्टिम को रजिस्ट्रेशन फीस, एग्रीमेंट फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर 14.20 लाख रुपये ठग लिए.
इसके साथ ही विक्टिम के साथ कम्यूनिकेट करने के लिए एक फेक E-Mail अकाउंट तैयार किया.
साइबर क्रिमिनल्स से जब लगातार रुपयों की डिमांड होती रही, तब विक्टिम को पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुका है.