पार्सल के नाम पर हुआ Cyber Fraud? यहां पर तुरंत करें शिकायत

02 May 2024

इंटरनेट और स्मार्टफोन बहुत से लोगों की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है. इसका फायदा उठाकर साइबर क्रिमिनल्स लोगों के ठगी कर रहे हैं.

इंटरनेट बना जिंदगी का हिस्सा 

हर रोज हमें साइबर फ्रॉड से जुड़े अपराधों की जानकारी मिलती रहती है. कभी पार्सल के नाम पर तो कभी कस्टमर केयर के नाम पर स्कैमर्स लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. 

तरह-तरह से फंसा रहे स्कैमर्स 

हाल फिलहाल में कूरियर या पार्सल से जुड़े कई मामले देखने को मिले हैं. स्कैमर्स लोगों को फोन करते हैं कि उनके नाम पर पार्सल मिला है, जिसमें नशे का सामान है.

पार्सल के नाम पर स्कैम 

लोगों को डराने के लिए स्कैमर्स बताते हैं कि इस पार्सल में उनका आधार कार्ड मिला है, जो विदेश भेजा जा रहा था. इसके बाद स्कैमर्स का असली खेल शुरू होता है. 

'आधार कार्ड मिला है' कहते हैं

पुलिस की कार्रवाई और जेल से बचाने के नाम पर स्कैमर्स ऐसे लोगों से लाखों रुपये वसूलते हैं. इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आपको जागरूक और सावधान रहने की जरूरत है. 

लाखों की करते हैं ठगी 

स्कैमर्स लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए उनसे पर्सनल डिटेल्स तक मांगते हैं, जिससे पूरी घटना सच लगे. बीते कुछ दिनों से फ्रॉड्स लोगों को पुलिस के नाम पर भी फोन कर रहे हैं.

पर्सनल डिटेल्स मांगते हैं 

अगर आपके साथ कोई इस तरह का स्कैम करने की कोशिश करता है तो आप Sancharsaathi.gov.in की चक्षु सर्विस पर शिकायत कर सकते हैं. 

कहां कर सकते हैं शिकायत 

वहीं दूसरी तरफ अगर आपके किसी स्कैम का शिकार होकर पैसे खो चुके हैं, तो आपको इसके लिए 1930 पर कॉल करके जानकारी देनी होगी. 

स्कैम हो गया तो क्या करें 

आप चाहें, तो Cybercrime.gov.in पर इस घटना को रिपोर्ट कर सकते हैं. अगली बार जब आपके पास किसी स्कैमर का फोन तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें. 

इस बात का रखें ध्यान