वकील को लगा 27 लाख का चूना , ये है मामला
दरअसल, 30 साल की महिला एडवोकेट सिकंदराबाद की रहने वाली हैं. उनका संपर्क एक व्यक्ति से फोन कॉल पर हुआ, जिसने खुद का नाम जावेश बताया. इसके बाद महिला से दोस्ती की.
इसके बाद उसने महिला के साथ दोस्ती को जारी रखा और शादी के लिए प्रपोज कर दिया. इसके बाद उसने कहा कि वह इंडिया में आते ही उससे शादी करेगा. महिला की प्रोफाइल उसने मेट्रोमोनियल साइट पर देखी थी.
कई दिनों की बातचीत के बाद व्यक्ति ने बताया कि वह काम के सिलसिले में सीरिया जा रहा है. फिर कुछ दिन तक महिला एडवोकेट से व्यक्ति का कोई संपर्क नहीं हुआ.
कई दिनों के बाद महिला वकील के पास एक वॉट्सऐप कॉल आई, इसके बाद व्यक्ति ने बताया कि उसके बेस पर आतंकवादी हमला हुआ था. उसने बताया कि वह यहां से निकलना चाहता है, लेकिन उसका बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया है.
इसके बाद व्यक्ति ने महिला से मदद के रूप में कुछ रुपये मांगे. उसने कहा कि वह इंडिया आकर उससे शादी करना चाहता है और उसके रुपये भी वापस कर देगा. इसके बाद महिला ने मदद कर दी.
कुछ दिनों के बाद महिला को दोबारा कॉल आता है, जिसमें व्यक्ति बताता है कि उसे मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सीरिया से सोना और कुछ महंगे आइटम ला रहा था, जिसके बदले कस्टम टैक्स देना होगा. इसके लिए भी उसने रुपये मांगे.
इसके कुछ दिन एक डिलिवरी मैन का महिला वकील को कॉल आया, जो बताता है कि उसके लिए एक बैग आया है. वह काफी भारी है और इसे जावेश ने भेजा है. इसके बारे में जावेश ने बताया था कि वह कुछ महंगे गिफ्ट भेज रहा है.
ऐसे करके व्यक्ति ने महिला के अकाउंट से करीब 27 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद महिला को व्यक्ति पर शक हुआ और आखिर में उसे पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है.
इसके बाद महिला वकील ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. फिर पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.