08 Sep 2024
Credit : Getty images
साइबर स्कैमर्स लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल करते हैं, अब ऐसा ही एक नया केस सामने आया है, जहां विक्टिम को 11 लाख रुपये का चूना लगा दिया है.
Credit : Getty images
साइबर फ्रॉड की शुरुआत एक लिंक से हुई, जहां विक्टिम को कौन बनेगा करोड़पति खेलने का झांसा दिया. इसके बाद विक्टिम ने उस लिंक पर क्लिक किया.
Credit : Getty images
इसके बाद विक्टिम ने कुछ सवालों के जवाब दिए और फिर विक्टिम को बताया कि वह Tata Nexon जीत चुके हैं.
Credit : Getty images
इसके बाद विक्टिम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद विक्टिम को बताया कि वह कार की जगह 9 लाख रुपये कैश भी ले सकता है.
Credit : Getty images
इसके बाद विक्टिम कैश के लालच में आ गया और उसने कैश का ऑप्शन चुना. इसके बाद साइबर स्कैमर्स ने विक्टिम को बताया कि उन्हें 1200 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी.
Credit : Getty images
इसके बाद उसने वह पेमेंट कर दी. इसके बाद आरोपी ने विक्टिम से और रुपये मांगे. ऐसा करके विक्टिम ने करीब 11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
Credit : Getty images
इसके बाद उसे समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. फिर उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit : Getty images
पुलिस ने बताया कि एक ज्वैलर्स शॉप में काम करने वाले शख्स को फेक KBC के नाम पर लूटा गया है. इस दौरान उसे 11 लाख का चूना लगाया है.
Credit : Getty images
पुलिस ने आगे बताया कि जांच के दौरान 2 लाख रुपये को फ्रीज कराया जा चुका है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
Credit : Getty images