साइबर ठगों से कैसे रहें सेफ, जान लें ये सेफ्टी टिप्स 

12 April 2025

Credit: AI Image

साइबर ठगों के आपने ढेरों केस के बारे में पढ़ा और सुना होगा. साइबर स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते हैं और उनका बैंक खाता खाली कर देते हैं. 

गंवा देते हैं मोटी रकम 

Credit: AI Image

साइबर ठगी का शिकार कोई भी हो सकता है. आज आपको साइबर ठगों से बचाव के तरीके बताने जा रहे हैं. यहां आप अपनी मेहनत की कमाई बचा सकते हैं.  

साइबर ठगी का शिकार 

Credit: AI Image

बैंक खाते या अन्य वर्जुअल अकाउंट को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि किसी के साथ भी वन टाइम पासवर्ड (OTP) शेयर ना करें. 

OTP का ध्यान रखें 

Credit: AI Image

ऑनलाइन सर्वे या कैशबैक आदि के चक्कर में कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स और बैंक डिटेल्स आदि को शेयर ना करें. इसके पीछे साइबर ठग भी हो सकते हैं. 

ऑनलाइन सर्वे से सावधान  

Credit: AI Image

साइबर सेफ्टी के लिए जरूरी है कि अनचाहे Email, टेक्स्ट, या अनजान सोर्स से आने वाले मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें. साथ ही अटैचमेंट डाउनलोड करने से बचना चाहिए.

फिशिंग मैसेज से सावधान 

Credit: AI Image

साइबर ठगी से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि किसी ईमेल्स पर भरोसा करने से पहले सेंडर का नाम आदि और उसकी स्पेलिंग चेक कर लें.

ईमेल एड्रेस चेक करें 

Credit: AI Image

इंटरनेट वर्ल्ड में वेबसाइट तैयार करना आसान है. साइबर ठग कई बार असली वेबसाइट जैसा नाम और डिजाइन कॉपी कर लेते हैं, इसके बाद साइबर ठग फेक वेबसाइट से कई लोगों को धोखा देते हैं. 

फेक वेबसाइट से सावधान

Credit: AI Image

फेक वेबसाइट की मदद से हैकर्स आपकी बैंक डिटेल्स, UPI डिटेल्स या पर्सनल डिटेल्स आदि मांग सकते हैं. इसके बाद वे आपके बैंक खाते में सेंधमारी कर सकते हैं. 

साइबर ठग मांगेगे डिटेल्स 

Credit: AI Image

अनजान नंबर से आने वाली किसी भी कॉल्स या मैसेज पर आंख बंद करके यकीन ना करें. ना ही अनजान नंबर से आने वाले मैसेज के लिंक पर क्लिक करें. 

फेक कॉल्स और मैसेज

Credit: AI Image