ना दिया OTP, ना किसी लिंक पर क्लिक, मुंबई का मशहूर मिठाई वाला साइबर ठगी का शिकार

23 July 2024

Online cheating: साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां मुंबई के एक मशहूर मिठाई वाली दुकान के मालिक को साइबर ठगों ने शिकार बनाया है. इस दौरान बड़ी ही हैरान करने वाली बात सामने आई है.

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image

मुंबई का मशहूर मिठाई वाला सुलेमान मिठाई वाले के मालिक साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं. विक्टिम को साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से विक्टिम को शिकार बनाया है. 

सुलेमान मिठाई वाले का मालिक  

Credit: AI Image

विक्टिम ने इस दौरान ना तो किसी को OTP दिया  और ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद ही उनके बैंक अकाउंट से 5.33 लाख रुपये उड़ा लिए.

ना OTP, ना लिंक पर क्लिक 

Credit: AI Image

रविवार शाम को अब्दुल्ला अब्दुल मिठाईवाला, जिनकी बेलासिस रोड पर आउटलेट है. उनके पास अचानक मोबाइल पर ढेर सारे OTP आने लगे.  

अचानक आने लगे OTP 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम ने बैंक में संपर्क किया और बैंक की एग्जीक्यूटिव ने बताया है कि विक्टिम का बैंक अकाउंट सेफ है. 

बैंक अकाउंट को बताया सेफ 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम निश्चिंत हो गया. इसके बाद अचानक विक्टम के दो बैंक अकाउंट से टोटल 5.3 लाख रुपये उड़ा लिए हैं.

दो बैंक अकाउंट से निकाले रुपये 

Credit: AI Image

इसके बाद उसने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल किया. उनकी शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता और इंफोर्मेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

साइबर हेल्पलाइन पर कंप्लेंट 

Credit: AI Image

मोबाइल पर अचानक OTP आने लगे, तो तुरंत सावधान हो जाए. इसके लिए आप अपने बैंक अकाउंट को फ्रीज भी करा सकते हैं. 

ना करें ये गलती

Credit: AI Image

साइबर ठगों से खुद को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करना करें. ये लिंक आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं.

लिंक पर क्लिक ना करें 

Credit: AI Image