बैंक से कटते रहे रुपये, उड़ा लिए 95 लाख, 157 ट्रांजैक्शन की नहीं लगी भनक 

25 Oct 2023

Aajtak.in

Cyber Fraud का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक बिजनेसमैन की आंखों में बड़ी ही अनोखे तरीके से धूल झोंकी. इसके बाद उसके अकाउंट से 95 लाख रुपये उड़ा लिए. 

Cyber Fraud का नया केस 

पुणे स्थित एक बिजनेसमैन एक बड़े ही अनोखे और नए प्रकार का साइबर फ्रॉड का शिकार हुए. दरअसल, बिजनेसमैन के बैंक अकाउंट से 157 बार ट्रांजैक्शन हुईं और उनके अकाउंट से 95 लाख रुपये उड़ा लिए. 

अनोखे साइबर फ्रॉड का शिकार 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक और होम अप्लाइसेंस का व्यापार करने वाले बिजनेसमैन के पैरों तले तब जमीन खिसक गई, जब उन्होंने अपने बैंक अकाउंट में लाखों की जगह सिर्फ 500 रुपये बचे देखे. 

अकाउंट में मिले 500 रुपये 

बिजनेसमैन ने बताया कि उनके बैंक अकाउंट से यह रकम एक या दो ट्रांजैक्शन में नहीं, बल्कि कुल 157ट्रांजैक्शन में उड़ाई हैं.  गौर करने वाली बात यह है कि यूजर्स को इसकी खबर ही नहीं लगी. 

157 ट्रांजैक्शन में उड़ाए रुपये 

कंप्लेंट के मुताबिक, बिजनेसमैन को 17 सितंबर को अचनाक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में परेशानी आई. इसके बाद उन्होंने करीब 1 अक्टूबर को अपना बैंक अकाउंट चेक किया, तो वह हैरान हो गए. 

शुरुआत में ट्रांजैक्शन में परेशानी 

बिजनेस मैन के बैंक अकाउंट में सिर्फ 500 रुपये बचे थे. इसके बाद विक्टिम ने बैंक की ब्रांच से संपर्क किया और तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट मांगी.

सिर्फ 500 रुपये बचे 

विक्टिम ने बताया कि 17 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच में विक्टिम के बैंक अकाउंट से 95.8 लाख रुपये गायब हो गए.

13 दिन में गायब हुए 95.8 लाख 

पुलिस ने इस साइबर स्कैम की रिपोर्ट दर्ज करके जांज शुरू कर दी है. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरकीब फॉलो कर रहे हैं. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि फोन पर आने वाले अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. मोबाइल के OS को अप-टू- डेट रखें. 

साइबर फ्रॉड से कैसे बचें?