सेलर एक हाई रिटर्न स्कीम के झांसे में आ गया. इसके बाद उसने एक बड़ी रकम इनवेस्टमेंट करने का प्लान बनाया, आखिर में वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया.
मोबाइल अससेरीज सेलर अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने सामान को प्रमोट करने के लिए पोस्ट शेयर करता था. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मिली है.
एक दिन उसे फेसबुक पर एक पोस्ट नजर आया, जिसमें उसे एक विज्ञापन दिखा. विज्ञापन में ट्रेड बॉक्स कंपनी मेंशन थी और उसमें इनवेस्ट का प्लान बताया था. साथ ही अट्रैक्टिव रिटर्न के बारे में बताया.
फेसबुक पर लिस्टेड Ads में यूजर्स को एक लिंक मिला. इस लिंक पर क्लिक करके यूजर्स ने अपनी डिटेल्स सब्मिट कर दी.
विक्टिम के पास WhatsApp के जरिए एक लड़की से संपर्क हुआ, जिसने अपना नाम द्रुति शाह बताया. महिला ने कहा कि वह ट्रेड बॉक्स कंपनी में एग्जीक्यूटिव है.
साइबर ठग ने इसके बाद विक्टिम को एक चार्ट शेयर किया और फेक हाई रिटर्न का प्लान भी बताया. इस जाल में विक्टिम फंस गया.
इसके बाद विक्टिम को एक डिमेट अकाउंट ओपेन करने को कहा, ताकि वह इनवेस्टमेंट कर सके. इसके बाद स्कैमर्स की बातों में आकर विक्टिम ने रुपये इनवेस्ट कर दिए.
इसके बाद विक्टिम अलग-अलग हिस्सों में रुपये सफर कर दिए. विक्टिम ने छह ट्रांजैक्शन में कुल 7.45 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
इसके बाद जब विक्टिम ने अपने रिटर्न को लेकर पूंछा तो उसे महिला ने बताया कि उसने एक भी रुपये का इनवेस्टमेंट नहीं किया है. इसके बाद उसने नंबर बंद कर दिया. विक्टिम को पता चला कि वह स्कैम का शिकार हो गया है.