telemarketing fraud 1

पॉर्नोग्राफी देखने का आरोप और फेक अरेस्ट वारंट, PIB ने किया बड़ा खुलासा

AT SVG latest 1

30 Aug 2024

Credit: AI Image

Cyber thug 14

साइबर ठग आए दिन नई-नई ट्रिक का इस्तेमाल करके आम लोगों को चूना लगा रहे हैं. ये स्कैमर्स कई लोगों की जिंदगी भर की कमाई तक उड़ा लेते हैं. 

साइबर ठगी की नई ट्रिक  

Credit: AI Image

cyber frauds 14

भारत सरकार के प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) के PIB फेक्ट चेक टीम ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है और साइबर ठगों के एक नए तरीके के बारे में बताया है.  

PIB ने दी जानकारी 

Credit: AI Image

cyber frauds1 14

पोस्ट में बताया है कि क्या आपको भी ईमेल पर इसी तरह का कोर्ट ऑर्डर का ईमेल आया है, इसमें आपकी इंटरनेट IP का हवाला देकर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

फेक ईमेल में फंसा रहे

Credit: AI Image

cyber frauds News 14

इस पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट्स भी अटैच किया है, जिसमें एक लेटर का स्क्रीनशॉट्स है. इसमें  अरेस्ट वारंट की भी जानकारी है. 

स्क्रीनशॉट्स भी किया शेयर 

Credit: AI Image

cyber fraud News 14

इस फेक ईमेल में यूजर्स को बताया है कि जांच में आपके ऑफिस या प्राइवेट इंटरनेट आईपी पर पोर्नग्राफी व्यूइंग प्लेटफॉर्म है.

इंटरनेट का हवाला  

Credit: AI Image

cyber fraud News in India 14

इसके बाद फेक ईमेल में गिरफ्तारी के वारंट तक की जानकारी दी जाती है. इसको लेकर PIB Fact Check ने बताया है कि यह फेक है.

अरेस्ट करने का फेक वारंट 

Credit: AI Image

cyber crime 18

PIB Fact Check ने इस तरह के ईमेल आदि की रिपोर्ट करने का भी लिंक शेयर किया है. cybercrime.gov.in पर जाकर ऐसे फेक ईमेल और मैसेज आदि की रिपोर्ट कर सकते हैं. 

ऐसे करें रिपोर्ट 

Credit: AI Image

telemarketing fraud 1

ऐसे किसी भी ईमेल, कॉल, मैसेज आदि से सावधान रहने की जरूरत है. अगर कोई आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गिरफ्तारी आदि का डर दिखाकर  रुपये मांगता है, तो वह ठग हो सकते हैं. 

ना करें ये गलती 

Credit: AI Image

Cyber thug 14

ऐसे में यूजर्स को बैंक की संबंधित डिटेल्स को शेयर नहीं करना चाहिए. ना ही किसी ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और ना किसी को बैंक ओटीपी आदि दें.   

शेयर ना करें ये डिटेल्स 

Credit: AI Image