30 Aug 2024
Credit: AI Image
साइबर ठग आए दिन नई-नई ट्रिक का इस्तेमाल करके आम लोगों को चूना लगा रहे हैं. ये स्कैमर्स कई लोगों की जिंदगी भर की कमाई तक उड़ा लेते हैं.
Credit: AI Image
भारत सरकार के प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) के PIB फेक्ट चेक टीम ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है और साइबर ठगों के एक नए तरीके के बारे में बताया है.
Credit: AI Image
पोस्ट में बताया है कि क्या आपको भी ईमेल पर इसी तरह का कोर्ट ऑर्डर का ईमेल आया है, इसमें आपकी इंटरनेट IP का हवाला देकर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Credit: AI Image
इस पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट्स भी अटैच किया है, जिसमें एक लेटर का स्क्रीनशॉट्स है. इसमें अरेस्ट वारंट की भी जानकारी है.
Credit: AI Image
इस फेक ईमेल में यूजर्स को बताया है कि जांच में आपके ऑफिस या प्राइवेट इंटरनेट आईपी पर पोर्नग्राफी व्यूइंग प्लेटफॉर्म है.
Credit: AI Image
इसके बाद फेक ईमेल में गिरफ्तारी के वारंट तक की जानकारी दी जाती है. इसको लेकर PIB Fact Check ने बताया है कि यह फेक है.
Credit: AI Image
PIB Fact Check ने इस तरह के ईमेल आदि की रिपोर्ट करने का भी लिंक शेयर किया है. cybercrime.gov.in पर जाकर ऐसे फेक ईमेल और मैसेज आदि की रिपोर्ट कर सकते हैं.
Credit: AI Image
ऐसे किसी भी ईमेल, कॉल, मैसेज आदि से सावधान रहने की जरूरत है. अगर कोई आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गिरफ्तारी आदि का डर दिखाकर रुपये मांगता है, तो वह ठग हो सकते हैं.
Credit: AI Image
ऐसे में यूजर्स को बैंक की संबंधित डिटेल्स को शेयर नहीं करना चाहिए. ना ही किसी ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और ना किसी को बैंक ओटीपी आदि दें.
Credit: AI Image