22 May 2024
Cyber fraud के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जहां भोले-भाले लोगों को शिकार बनाया जाता है और उनसे जिंदगी भर की कमाई लूट ली जाती है.
साइबर फ्रॉड का नया केस मुंबई से सामने आया है, जहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति को 80 लाख रुपये का चूना लगा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम ने बताया कि उसे 10 अप्रैल को फेसबुक पर एक फर्जी विज्ञापन नजर आया, जहां उसे कमाई का जरिया दिखा.
इसके बाद उसने विज्ञापन पर क्लिक किया और फिर जरूरी डिटेल्स को वहां भर दिया. इसके बाद उसे एक नंबर से कॉल आया.
इसके बाद अनजान नंबर से कॉल करने वाले शख्स ने शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट के बारे में बताया और कई हाई रिटर्न के वादे किए.
इसके साथ ही आरोपी ने विक्टिम को एक लिंक भेजा और उसकी मदद से एक मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने को कहा. इसके बाद आरोपी ने उसे ईमेल आईडी और पासवर्ड भी दिया.
इसके बाद विक्टिम ने हाई रिटर्न के लालच में आकर रुपये इनवेस्टमेंट कर दिए. करीब 1 महीने तक चले इस मामले में उन्होंने करीब 80 लाख रुपये इनवेस्ट कर दिए.
इसके बाद विक्टिम को ऐप के अंदर कमाई के रूप में एक करोड़ रुपये से ऊपर का अमाउंट नजर आने लगा. इसके बाद आरोपी ने विक्टिम से और रुपये इनवेस्ट करने को कहा, नहीं तो पुराने रकम चली जाएगी.
इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. इसके बाद विक्टिम ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.