WhatsApp पर आई बुजुर्ग की फोटो, शख्स को लगा 2 लाख का चूना 

21 April 2025

Credit: AI Image

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां स्कैमर्स ने महाराष्ट्र के एक शख्स को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

साइबर ठगी का नया केस

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में रहने वाले 28 साल के शख्स को सुबह-सुबह अनजान नंबर से WhatsApp Call आई. 

शख्स को लगा चूना 

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम का नाम प्रदीप जैन है और उन्हें सुबह एक अनजान नंबर से WhatsApp Call आया, उसके बाद एक मैसेज आया.

अनजान नंबर से कॉल - मैसेज 

Credit: AI Image

WhatsApp Calls और मैसेज, दोनों एक ही नंबर से आए. इसके बाद विक्टिम ने मैसेज को ओपेन किया, जहां एक बुजुर्ग की फोटो नजर आई. 

मैसेज में आई थी बुजुर्ग की फोटो

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम ने उस फोटो को नजर अंदाज कर दिया. इसके बाद दोपहर के समय करीब डेढ़ बजे उनके बैंक खाते 2.01 लाख रुपये उड़ा लिए गए. 

दोपहर में उड़ा लिए रुपये 

Credit: AI Image

जैसी ही विक्टिम ने देखा कि उनके बैंक खाते से रुपये कट गए हैं, तो तुरंत उन्होंने इसकी जानकारी बैंक और पुलिस को दी.

बैंक और पुलिस को जानकारी दी

Credit: AI Image

इसके बाद उन्हें पता चला कि वह उनकी ये रकम हैदराबाद स्थित ATM मशीन से निकाली गई है. साइबर ठगों का ये एक नया पैंतरा है.

हैदराबाद ATM से निकाली रकम

Credit: AI Image

एक्सपर्ट ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा अपनाए जाने वाली इस ट्रिक्स का नाम Least Significant Bit (LSB) Steganography है.

जानिए क्या है पैंतरे नाम? 

Credit: AI Image

LSB ट्रिक्स के तहत साइबर स्कैमर्स बड़ी ही चालाकी से इमेज जैसी फाइल के अंदर चोरी-छिपे Malicious code को इंजेक्ट कर देते हैं.

छिपा देते हैं खतरनाक वायरस

Credit: AI Image

जैसी ही ये खतरनाक malicious code वाली इमेज फोन में सेव होती है, उसके बाद वायरस अपना काम करना शुरू देते हैं. 

फोन में ऐसे होते हैं इंस्टॉल 

Credit: AI Image

इसके स्कैमर्स स्मार्टफोन में सेंधमारी करना शुरू कर देते हैं. यहां से बैंकिंग डिटेल्स और ATM Card आदि की डिटेल्स चोरी करके बैंक खाते में सेंध लगाई जाती है.

चोरी करते हैं डेटा 

Credit: AI Image