साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जिसमें विक्टिम की जिंदगी भर की जमा पूंजी लूट लेते हैं.
आज हम आपको एक ऐसे ही साइबर फ्रॉड के केस के बारे में बताने जा रहे हैं. इस केस में विक्टिम के बैंक अकाउंट से 4.8 लाख रुपये उड़ा लिए.
विक्टिम 57 साल के हैं और वे IIT Bombay में एग्जीक्यूटिव के पोस्ट पर काम करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर ली है.
बीते साल अक्टूबर में विक्टिम महिला के पति अस्पताल में भर्ती थे और वे ICU में थे. उस दौरान एक कॉल आई.
अनजान नबर से आने वाली कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को ICICI Bank से बताया. इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम को 50 हजार रुपये की पेमेंट करने को कही.
इसके बाद कॉलर ने उन्हें कुछ इंस्ट्रक्शन दीं और पेमेंट करने को कहा. इसके बाद बाद महिला ने एक लिंक पर क्लिक कर दिया और कुछ डिटेल्स शेयर कर दीं.
इसके बाद विक्टिम के पास तीन अलग-अलग मैसेज आए. इसके बाद विक्टिम ने पुलिस कंप्लेंट में बताया कि उनके साथ टोटल 4.80 लाख का फ्रॉड हुआ है.
इसके बाद जैसे ही विक्टिम को पता चला कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. इसके बाद महिला ने तुरंत बैंक में संपर्क किया और कार्ड को ब्लॉक कर दिया.
अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर आंख बंद करके यकीन ना करें. अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए.