Cyber Fraud: हैक किया फोन, लगातार आएं 10 हजार मैसेज, ऐसे की ठगी

22 Dec 2023

Cyber Fraud के मामले दिन-ब-दिन आम होते जा रहे हैं. स्कैमर्स तरह-तरह से लोगों को ठग रहे हैं. ऐसा ही एक तरीका ऑटोमेटेड फोन कॉल्स का है. इस तरह का एक नया मामला सामने आया है. 

फ्रॉड के नए-नए तरीके

बैंगलुरू में एक शख्स को उस वक्त झटका लगा, जब किसी ने उसके फोन में मौजूद लोन ऐप्लिकेशन LazyPay से 39 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए.

लोन ऐप से कट गए पैसे 

पीड़ित के मोबाइल पर लगभग 10 हजार मैसेज आएं, जिसमें OTP मौजूद थे. इसकी वजह से पीड़ित का ध्यान ऐप पर नहीं गया और स्कैमर्स ने उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिए. 

लगातार आए 10 हजार मैसेज 

चन्नाकेशव केएस एक ऑटोमोबाइल फर्म में सेल्स एक्जीक्यूटिव हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर को उन्हें 8069673056 नंबर से लगभग 11.39am पर एक कॉल आई थी. 

क्या है पूरा मामला? 

कॉल रिसीव करने पर पता चला कि ये एक ऑटोमेटिक कॉल है. इसमें मैसेज प्ले हुआ कि हमें आपके Swiggy अकाउंट से 5345 रुपये का ऑर्डर आया है. अगर ऑर्डर आपने किया तो 2 दबएं, वर्ना 1 दबाएं. 

ऑटोमेटेड थी कॉल 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि चूंकि उन्होंने कोई ऑर्डर नहीं किया था, इसलिए उन्होंने 1 दबाया. इसके बाद उन्हें एक OTP आया. 

फोन पर आया OTP 

कॉल पर बताया गया कि ओटीपी कन्फर्म करिए ताकि पता चल सके कि ये आप ही हैं. ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद कॉल कट गई.

वेरिफिकेशन के बाद कटी कॉल

दोपहर 12 बजे पीड़ित के फोन पर चार मैसेज आएं, जिनमें OTP था. इन पर पीड़ित ने ध्यान नहीं दिया. दोपहर 2.30 पर पीड़ित के फोन पर BJP, कांग्रेस और IRCTC के नाम पर OTP आने लगे. 

लगातार आने लगें मैसेज 

पीड़ित ने बताया कि एक के बाद एक लगातार उसके फोन पर मैसेज आ रहे थे. कुछ ही देर में पीड़ित के फोन पर 20 अलग-अलग नंबर से मिस्ड कॉल्स और लगातार मैसेज आ रहे थे. 

20 कॉल्स आईं 

पीड़ित ने जब अपना फुड डिलीवरी ऐप ओपन किया, तो पाया कि उसके Lazypay अकाउंट से पांच डिडक्शन हुए हैं. Swiggy अकाउंट को लॉग आउट करते ही मैसेज और कॉल आना बंद हो गए. 

कट गए थे पैसे

पीड़ित के अकाउंट से इस दौरान कुल 38,720 रुपये कट गए. एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि ये साइबर फ्रॉड का नया मामला है, जो इन दिनों ट्रेंड में है. 

फ्रॉड का नया तरीका

इस मामले में LazyPay का कहना है कि सारे ट्रांजेक्शन सिक्योर OTP के जरिए हुए हैं. अगर ये ट्रांजेक्शन उन्होंने नहीं किए हैं, तो किसी और ने उनके फोन को हैक करके किया है. 

क्या है कंपनी का कहना? 

वहीं पीड़ित के Swiggy अकाउंट से सभी डिटेल्स को रिमूव कर दिया गया है. यहां तक की पीड़ित अपने अकाउंट को दोबारा लॉगइन भी नहीं कर पा रहा है.

सारी डिटेल्स कर दी रिमूव