आया मैसेज, किया क्लिक और बैंक खाते से उड़ गए 4.5 लाख  

18 Oct 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक बिजनेसमैन के बैंक अकाउंट से 4.5 लाख रुपये कट गए. आइए पूरा मामला जानते हैं. 

साइबर फ्रॉड  का नया केस 

दरअसल, पंजाब के शहर जलंधर स्थित एक बिजनेस मैन अचानक एक साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं. इस फ्रॉड में उनके अकाउंट से 4.5 लाख रुपये काट लिए गए. 

जलंधर के व्यक्ति के साथ फ्रॉड 

बिजनेसमैन के पास SMS आया और उसमें क्रेडिट कार्ड पर काभी लुभावने ऑफर दिए गए. इसके साथ ही एक लिंक किया दिया, जिस पर क्लिक करते ही साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. 

आया एक मैसेज 

दरअसल, जलंधर के शक्ति नगर के रहने वाले व्यक्ति के स्मार्टफोन में एक SMS आया, उन्हें लगा यह मैसेज बैंक की तरफ से है और उन्होंने उस मैसेज में आए लिंक पर क्लिक कर दिया. 

आया  एक SMS

मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करते ही व्यक्ति के अकाउंट से कुछ मिनट के अंदर 4.5 लाख रुपये कट गए. ये अमाउंट अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुआ.

कुछ मिनट में पांच ट्रांजैक्शन 

विक्टिम ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. यह मामला साइबर क्राइम टीम को भेज दिया है और अब इस मामले की जांच जारी है.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

साइबर स्कैम से बचाव के लिए जरूरी है कि SMS, WhatsApp मैसेज या फिर अन्य किसी ऐप्स पर आए अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, इससे आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. 

भूलकर भी ना करें ये गलती 

बैंक अकाउंट में मौजूद रकम को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि फोन पर आने वाले ओटीपी को किसी के साथ शेयर ना करें. 

OTP शेयर ना करें 

अनजान नंबर से आने वाली किसी भी कॉल, मैसेज आदि पर भूलकर भी अपनी बैंक की डिटेल्स, कार्ड की डिटेल्स और लॉगइन डिटेल्स आदि शेयर ना करें.

बैंक डिटेल्स ना दें