रिटायर कर्नल तक पहुंचे साइबर ठग, एक झटके में लगा दिया 2.3 करोड़ का चूना

23 Mar 2024

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. अब इन साइबर ठग का हाथ एक रिटायर कर्नल तक जा पहुंचा. साइबर क्रिमिनल ने बड़ी ही चालाकी से बुजुर्ग को 2.3 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया.

Cyber fraud का नया केस 

दरअसल, पंचकुला में रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग सेना से कर्नल की रैंक से रिटायर हैं.   मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग को एक दिन इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर लिंक रिसीव हुआ. 

रिटायर कर्नल के साथ हुई ठगी 

विक्टिम ने जब उस लिंक पर क्लिक किया तो एक नया पेज ओपेन हुआ. इस पेज का नाम F33 Fiedelity Stock Pulls Group था. इसके बाद रिटायर कर्नल की एक व्यक्ति से चैटिंग से हुई.

खुला नया पेज 

ग्रुप में मौजूद व्यक्ति ने विक्टिम को शेयर मार्केट से मोटा मुनाफा कमाने के सपने दिखाए. इसके बाद विक्टिम को शेयर मार्केट में रुपये इनवेस्ट करने को कहा.

मोटी कमाई का लालच 

इसके बाद जब विक्टिम ने शेयर मार्केट में रुपये इनवेस्ट करने को लेकर इंटरेस्ट दिखाया, तो आरोपी ने उनसे एक मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने को कहा. 

इनवेस्टमेंट में दिखाया इंटरेस्ट 

इसके बाद रिटायर कर्नल ने पहले 5 लाख रुपये, फिर 10 लाख और उसके बाद करीब 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इस दौरान एक ही कंपनी के 12,400 शेयर खरीद लिए.

कई बार किए ट्रांसफर 

पुलिस कंप्लेंट में विक्टिम ने बताया कि वह रुपये ट्रांसफर करते रहे, जिसमें 65.47 लाख रुपये और 40.47 लाख रुपये भी शामिल हैं. यह ठगी का मामला मार्च तक चलता रहा.

पुलिस कंप्लेंट में जानकारी

साइबर ठगी का भंडाफोड़ तब हुआ, जब आरोपी अजय ने रिटर्न देने के बदले में और 60 लाख रुपये इनवेस्टमेंट करने को कहा. इसके बदले उन्हें 7.86 करोड़ रुपये का लालच दिया, लेकिन वे समझ गए कि उन्हें ठगा जा रहा है. 

साइबर ठगी का भंडाफोड़

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कंप्लेंट दर्ज कर ली. आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 406, 420 और 120-B के तहत केस दर्ज किया है. इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली. 

पुलिस कंप्लेंट दर्ज