WhatsApp पर आया मैसेज, मिला कमाई का ऑफर, आखिर में लगा 14 लाख का चूना 

17 Dec 2023

साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां स्कैमर्स ने विक्टिम को फंसाने के लिए काफी चालाकी दिखाई. शुरुआत में कुछ रकम रिटर्न के रूप में मिली. 

साइबर फ्रॉड का नया केस 

दरअसल, हरियाणा के पंचकुला में रहने वाले एक व्यक्ति को वॉट्सऐप पर एक पार्ट जॉब का ऑफर आया. इसमें कुछ ऑनलाइन टास्क और ट्रेडिंग का काम बताया. 

हरियाणा का व्यक्ति हुआ शिकार 

आईटी सेक्टर में काम करने वाले व्यक्ति को कुछ ऑनलाइन टास्क बताए गए. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.

ऑनलाइन टास्क में फंसा व्यक्ति 

30 साल के विक्टिम ने बताया कि इन ऑनलाइन टास्क को घर से ही पूरा करना था. इसके बाद विक्टिम ने एनरोल किया और काम करना शुरू कर दिया. 

वर्क फ्रॉम होम का ऑफर 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टम को शुरुआत में कुछ रुपये रिटर्न के रूप में दिए. यह रकम करीब 7 हजार रुपये थी.

शुरुआत में मिला रिटर्न 

कमाई के लालच में वह और अधिक  टास्क कंप्लीट करना चाहता था. लेकिन बाद में उसे आगे पेड टास्क बताए और उसकी पेमेंट करने को कहा. 

टास्क खरीदने को कहा

आखिर में विक्टिम एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. उसके बैंक अकाउंट से 13.9 लाख रुपये उड़ा लिए गए. 

बैंक से उड़ाए इतने लाख 

टोटल 13.9 लाख रुपये ट्रांसफर करने के बाद उसे रिटर्न के रूप में कोई रकम नहीं मिली. इसके बाद उसे समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है. 

साइबर फ्रॉड का पता चला

विक्टिम ने इसके बाद पुलिस से संपर्क किया और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट