साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक मुंबई में रहने वाली महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई हैं. आखिर में स्कैमर्स ने बड़ी चालाकी से उनके बैंक अकाउंट से 3.15 लाख रुपये उड़ा लिए.
दरअसल, 52 साल की महिला DBS Bank में काम करती हैं. उनके पास एक साइबर ठग का कॉल आता है, जो खुद को बैंक का कर्मचारी बताता है और उनके क्रेडिट कार्ड के चेंज के बारे में बताता है. जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, विक्टिम मुंबई की रहने वाली हैं. उन्हें 15 दिसंबर को एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को ICICI Bank के क्रेडिट डिपार्टमेंट का एम्प्लॉई बताया.
इसके बाद उसने बताया कि ICICI बैंक ने जो क्रेडिट कार्ड दिया है, उसमें कुछ बदलाव हुए हैं और उन्हें लागू करने के लिए एक ऐप इंस्टॉल करना होगा.
इसके बाद स्कैमर्स ने महिला को एक लिंक भेजा और कहा कि यहां से बैंक का ऐप इंस्टॉल कर लें. वॉट्सऐप पर रिसीव हुए लिंक पर क्लिक करके विक्टिम ने फोन में ऐप इंस्टॉल कर लिया.
इसके बाद उन्हें ऐप में सभी डिटेल्स भरने को कहा. इसके बाद उन्होंने वैसा ही किया. इसके बाद एक One Time Password मोबाइल नंबर पर आया, उसे भी एंटर करने को कहा. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
इसके बाद विक्टिम के बैंक अकाउंट से उनकी जानकारी के बिना कुछ ट्रांजैक्शन हो गईं. इसके बाद विक्टिम ने जब पूछा कि उनके बैंक अकाउंट से रुपये क्यों कट रहे हैं.
इसके बाद स्कैमर्स ने कहा कि यह UTR का प्रोसेस है. UTR यूनिक ट्रांजैक्शन रेफ्रेंस नंबर होता है, जो बैंक द्वारा सभी तरह की ट्रांजैक्शन के लिए यूज़ होता है.
इसके बाद स्कैमर्स ने कहा कि जल्द ही यह डेबिट हुआ अमाउंट आपके अकाउंट में दोबारा रिफलेक्ट होने लगेगा. काफी समय बीत जाने के बाद भी अमाउंट बैंक अकाउंट में नहीं आया.
इसके बाद महिला को समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हुई है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और नेशनल साइबर क्राइम पोर्ट्ल पर कंप्लेंट दर्ज कराई.