खाने की थाली पर डिस्काउंट पड़ा भारी, 50 रुपये बचाने के चक्कर में लगा 38 हजार का चूना

13 Nov 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक भोजन की थाली पर 50 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा था. इस डिस्काउंट के चक्कर में एक लिंक पर क्लिक किया और फिर 38 हजार रुपये की ठगी का शिकार हो गया. 

साइबर फ्रॉड का नया केस 

दरअसल, मुंबई पुलिस ने दो लोगों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने  डिस्काउंट का झांसा देकर 38 हजार रुपये ठग लिए हैं. इसकी जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है. 

दो लोगों को गिरफ्तार किया 

मुंबई पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के नाम फैज़न मोदन (30) और इरफान मलिक है. दोनों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. 

अहमदाबाद से हुई गिरफ्तारी

दरअसल, इस मामले की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हुई, जहां विक्टिम को एक सोशल मीडिया पोस्ट नज़र आया. इस सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया था कि वेज थाली पर 50 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 

क्या है पूरा मामला? 

इसके बाद विक्टिम ने उस पोस्ट पर क्लिक किया. इसके बाद एक विंडोज ओपेन हुई, जिसमें क्रेडिट कर्ड की डिटेल्स सब्मिट की. 

पोस्ट पर किया क्लिक 

बैंक डिटेल्स  सब्मिट करने के कुछ देर बाद ही यूजर्स को बैंक तरफ से 38 हजार रुपये डेबिट होने का मैसेज आया. इसके बाद विक्टिम को पता चला कि वह स्कैम का शिकार हुआ है.

38 हजार रुपये का लगा चूना

पुलिस ने भारतयी दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर शुरू की थी. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को यह गिरफ्तार की है.  

पुलिस ने दर्ज किया था मामला

दरअसल, साइबर स्कैम से बचाव के लिए जरूरी है कि किसी अनजान नंबर से आने वाली कॉल, मैसेज या फिर अन्य सोशल मीडिया लिंक पर बैंक डिटेल्स आदि शेयर ना करें. 

ना करें ये गलती 

इंटरनेट पर मौजूद किसी भी वेब पेज पर बैंक अकाउंट और ओटीपी आदि एंटर ना करें. 

ओटीपी आदि शेयर ना करें