Youtube चैनल लाइक करना पड़ा भारी, उड़ गए 77 लाख, ना करें ये काम 

18 Oct 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए -नए मामले पढ़ने को मिलते हैं. आज एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है, जहां एक नागपुर के व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 77 लाख रुपये उड़ा लिए. जानते हैं पूरा मामला. 

साइबर फ्रॉड का नया केस 

दरअसल, साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां 56 साल के व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 77 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड हो गया.

बैंक अकाउंट से 77 लाख उड़ाए 

दरअसल, विक्टिम का नाम सारीकोंडा राजू है और उन्हें टेलीग्राम पर एक मैसेज आया. इस मैसेज में पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर दिया. 

टेलीग्राम ऐप पर आया मैसेज  

स्कैमर्स द्वारा भेजे गए मैसेज में दावा किया कि  Youtube चैनल्स को लाइक करने पर रुपये मिलेंगे. सभी लाइक्स का स्क्रीनशॉट्स लेकर सेंड करने को कहा. 

 लाइक करने का था काम 

विक्टिम को ठगने के इरादे से स्कैमर्स ने शुरुआत में कुछ रुपये रिटर्न के रूप में दिए. इसके लिए उसने विक्टिम का खाता नंबर और अन्य डिटेल्स को शेयर कर दिया. 

शुरुआत में मिले कुछ रुपये 

आखिर में साइबर स्कैमर्स ने विक्टिम के बैंक अकाउंट से 77 लाख रुपये उड़ा लिए. डेबिट का मैसेज आते ही विक्टिम ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई. 

77 लाख रुपये निकाले 

साइबर स्कैम से बचाव के लिए जरूरी है कि SMS, WhatsApp मैसेज या फिर अन्य किसी ऐप्स पर आए अनजान लिंक पर कभी क्लिक ना करें. इससे साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. 

कभी ना करें ये गलती 

बैंक की तरफ से आने वाले OTP को किसी दूसरे के साथ शेयर ना करें. OTP की मदद से हैकर्स आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं. 

OTP शेयर ना करें 

अनजान नंबर से आने वाली किसी भी कॉल, मैसेज आदि पर भूलकर भी अपनी बैंक की डिटेल्स, कार्ड की डिटेल्स और लॉगइन क्रेडिएंशियल शेयर ना करें.

शेयर ना करें बैंक डिटेल्स