अनजान नंबर से आया कॉल, फिर लगा 46 लाख का चूना, 

आपको तो नहीं आया ऐसा मैसेज

6 Sep  2023

Aajtak.in

ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक भोले-भाले व्यक्ति को 46 लाख रुपये का चूना लगाया है. बताते चलें कि साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जानते हैं पूरा मामला. 

ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला

दरअसल, 52 साल के व्यक्ति स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करते हैं और कमाई भी कर लेते हैं. उनका ज्यादा काम अब फोन पर होता है.इसी बीच उन्हें एक्स्ट्रा कमाई का ऑफर मिला. 

52 साल के व्यक्ति को ठगा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यक्ति को अनजान नंबर से टेलीग्राम पर एक मैसेज आया, जो 12 जुलाई का है. यहीं से साइबर फ्रॉड की शुरुआत हुई. 

अनजान नंबर से आया मैसेज

अनजान नंबर से कॉल करने वाली महिला ने खुद को एक प्राइवेट कंपनी का HR एग्जीक्यूटिव बताया. इसके बाद व्यक्ति को पार्ट टाइम जॉब और इनवेस्टमेंट के कुछ प्लान बताए. 

खुद को बताया HR 

महिला ने व्यक्ति को एक लिंक भेजा और रजिस्ट्रेशन कराने को कहा. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आगे बढ़ा स्कैम और लगा दिया लाखों का चूना.  

रजिस्ट्रेशन के लिए भेजा लिंक 

महिला HR ने व्यक्ति को बताया कि इसे वे पार्ट टाइम जॉब के रूप में भी कर सकते हैं. दिन में कुछ मिनट निकालकर टास्क पूरा करना होगा. उसके बाद रिटर्न मिलेगा. 

बताए ऑनलाइन टास्क 

महिला HR ने विक्टिम को शुरुआत में कुछ टास्क दिए और उन्हें कंप्लीट करने को कहा. इस तरह के साइबर फ्रॉड में आमतौर पर स्कैमर्स ऑनलाइन टास्क के स्क्रीनशॉट्स भी मांग सकते हैं. 

शुरुआत में मिलें ऑनलाइन टास्क

स्कैमर्स ने पहले ऑनलाइन टास्क कंप्लीट करने के बाद विक्टिम को कुछ रुपये ट्रांसफर किए, जिसके बाद व्यक्ति को यकीन हो गया कि ये काम सही है. यह 13 जुलाई से 25 जुलाई तक चला.

शुरुआत में दिए कुछ रुपये 

महिला HR ने इसके बाद इनवेस्ट प्लान बताया और उसमें इनवेस्ट करने को कहा. इसके बाद स्कैमर्स ने कुल 46.34 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

फिर 46 लाख रुपये ट्रांसफर 

जब स्कैमर्स ने उससे और ज्यादा रुपये इनवेस्ट करने को कहा और विक्टिम ने कहा कि उसके पास अब और रुपये नहीं हैं. फिर स्कैमर्स ने उसे और रुपये लाने को कहा. तब उसे इसके बारे में अहसास हुआ. 

कब चला पता 

इसके बाद बीते सप्ताह ही विक्टिम ने पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज कराया और इस पूरी घटना के बारे में बताया है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस को दर्ज कराया मामला