गंवा दी मेहनत की कमाई , ना करें ऐसी गलती
ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के हाथों से उसकी जिंदगी भर की कमाई को लूट लिया. यह मामला महाराष्ट्र का है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
दरअसल, पुणे के धनोरी में रहने वाले एक व्यक्ति को अनजान नंबर से कॉल आया. उस कॉल पर अनजान व्यक्ति ने नौकरी लालच दिया. इसके बाद उसके अकाउंट से 3 लाख रुपये उड़ा लिए.
दरअसल, 60 साल के बुजुर्ग को पुणे एयरपोर्ट पर नौकरी का ऑफर दिया गया, इसके बाद उसने उस नौकरी के लिए हां कर दी. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मिली है.
विक्टिम इससे पहले एक प्राइवेटी कंपनी में नौकरी करते थे. एक अच्छी नौकरी की तलाश में उन्होंने एक ऑनलाइन पोर्टल पर नौकरी के लिए अप्लाई किया और जरूरी डिटेल्स भर दीं.
विक्टिम को एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने पुणे एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी दिलाने का लालच दिया. जॉब ऑफर स्वीकार करने के बाद मांगे रुपये.
स्कैमर्स ने पहले विक्टिम को प्रोसेस के बारे में बताया और प्रोसेस शुरू करने से पहले 1,000 रुपये की डिमांड की और विक्टिम ने यह रुपये ट्रांसफर कर दिए.
विक्टिम को ठगने के लिए स्कैमर्स ने अलग-अलग बहाने बनाए और उससे रुपये मांगता रहा. पहले आईडी कार्ड के लिए रुपये मांगे और फिर यूनिफॉर्म के लिए रुपये ट्रांसफर करने को कहा.
स्कैमर्स ने विक्टिम को लूटने के लिए नया बहाना बनाया और उसे बताया कि एयरपोर्ट पर गार्ड की वैकेंसी फुल हो गई हैं. फिर दूसरी जगह नौकरी का लालच दिया और फिर रुपये की डिमांड कर दी.
पुलिस कंप्लेंट के मुताबिक, विक्टिम से यह रकम अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा. ऐसे में विक्टिम से कुल 2,98,700 रुपये ट्रांसफर करा लिए, लेकिन उसे जॉब नहीं दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.