7000 रुपये का झांसा देकर बैंक से उड़ा लिए 47 लाख रुपये

इंजीनियर ने कर दी गलती

11 July 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड को लेकर नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. नया मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां एक इंजीनियर ने एक छोटी सी गलती कर दी. 

साइबर फ्रॉड का नया मामला 

दरअसल, सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल ने 7000 रुपये डेली की कमाई के चक्कर में अपनी मेहनत की कमाई 47 लाख रुपये गंवा दिए. जानते हैं पूरा मामला. 

डेली 7000 रुपये कमाई 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद स्थित सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक टेक्स्ट मैसेज मिलता है, जिसमें वह एक टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कर लेता है.

टेक्स्ट मैसेज से शुरु हुआ स्कैम 

इस ग्रुप में यूजर्स को बताया जाता है कि एक वीडियो सीरीज को लाइक करने पर वे कमाई करक सकेंगे. इसमें ज्यादा से ज्यादा कमाई का लालच दिया.

वीडियो लाइक करने का काम

जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को 7000 रुपये प्रति दिन देने का लालच दिया. साथ ही इसमें बताया कि कैसे रुपये को डबल कर सकते हैं. 

रुपये डबल करने का लालच 

इस लालच में आकर इंजीनियर ने 47 लाख रुपये इनवेस्ट कर दिए, उसके बाद यूजर्स को कोई एक्सेस नहीं मिला और न ही वह उस व्यक्ति से संपर्क कर पाया.

इनवेस्ट कर दिए 47 लाख रुपये 

साइबरक्राइम ACP KVM Prasad ने बाताय कि फर्जी नौकरी का लालच देकर ठगने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ये जानकारी डेकन क्रोनिकल ने अपनी रिपोर्ट में दी है. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

रिपोर्ट् के मुताबिक, ACP KVM Prasad ने बताया है कि डेली औसतन 7-10 साइबर क्राइम के मामले दर्ज किए जाते हैं. साइबरक्राइम स्टेशन में बीते 6 महीने में 600 मामले दर्ज किए.

डेली रजिस्टर्ड होते हैं इतने मामले 

पूरे भारत से नए-नए फ्रॉड के मामले सुनने को मिल जाते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि स्कैमर्स फ्रॉड के नए-नए तरीके बना रहे हैं. 

साइबर के बढ़ रहे मामले