28 May 2024
साइबर ठगी का नया केस सामने आया है, जहां साइबर क्रिमिनल्स ने इस बार RPF जवान को शिकार बनाया है. विक्टिम के 57 लाख रुपये उड़ा लिए. आइए इसके बारे में जानते हैं.
RPF जवान ने साइबर फ्रॉड की कंप्लेंट दर्ज करा दी है. इसके बाद साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी और फिर 15 लाख रुपये को फ्रीज कर दिया है.
विक्टिम ने बताया कि उन्हें एक लिंक मिला, जिसमें स्टॉक ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट प्लान के बारे में बताया. इसके साथ ही हाई रिटर्न का वादा किया.
उन्हें यह लिंक इंस्टाग्राम पर रील्स देखने के दौरान दिखा था. इसके बाद हाई रिटर्न के लालच में आकर विक्टिम ने इनवेस्टमेंट कर दी.
विक्टिम ने कहा, उसने कई IPO को खरीदा और बेचा. इसके बाद उसे लगा कि यह रकम करीब 5-6 गुना बढ़ गई होगी.
विक्टिम ने कहा कि उन्होंने अलग-अलग बैंक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए. ऐसे में उन्होंने 57.55 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं.
विक्टिम को साइबर ठगी का तब पता चला, जब उन्होंने अपने रुपये निकालने की कोशिश की तो वह ऐसा नहीं कर सके.
साइबर ठग ने कहा कि वे अपने रुपये नहीं निकाल सकते हैं, किसी वजह से ब्लॉक हो गए. इसके बाद उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने 15 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं, जबकि बाकी रकम को ट्रैक कर रही है.