27 June 2024
साइबर फ्रॉड के आए दिन नए -नए केस सामने आ रहे हैं, बीते कुछ दिनों के दौरान हमने ढेरों केस के बारे में सुना है, लेकिन इनमें से कितने केस हैं, जो लोगों के बीच में ही नहीं आ पाते हैं.
Credit: AI image
आज आपको एक खास जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आप जान सकते हैं कि भारत में एक दिन में औसतन कितने लोग साइबर ठगी का शिकार होते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Credit: AI image
भारत में करीब एक दिन में 800 साइबर फ्रॉड के केस दर्ज किए जाते हैं. यह जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने रिपोर्टस में दी .
Credit: AI image
रिपोर्ट में RTI का हवाला देकर बताया है कि RBI ने कहा कि बीते 5 साल में 5.4 लाख साइबर ठगी के केस दर्ज किए गए हैं. इसमें करीब 1146 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.
Credit: AI image
इस संख्या को अगर डेली में कवर्ट करते हैं, तो करीब 800 केस प्रतिदिन बनते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत में डेली करीब 800 साइबर ठगी के केस सामने आए.
Credit: AI image
रिपोर्ट में बताया कि National Cyber Crime Reporting Portal के डेटा को शामिल नहीं किया है, नहीं तो केस की संख्या और ज्यादा हो सकती थी. यहां कई केस को बैंकिंग फ्रॉड में दर्ज नहीं किया जाता है.
Credit: AI image
बैंकर्स के मुताबिक, साइबर ठगी में कई टाइप के केस होते हैं. पहले केस में मैलवेयर का इस्तेमाल होता है और रुपये उड़ा लेते हैं.
Credit: AI image
दूसरे केस में फिशिंग से संबंधित हैं, जहां यूजर्स के बैंकिंग संबंधित क्रेडिंशियल ली जाती है. इसके बाद उसके बैंक खाते में सेंध लगाई जाती है.
Credit: AI image
तीसरे टाइप का केस वो है, जिसमें विक्टिम खुद फेक स्कीम के लालच में आकर साइबर ठग को अपने रुपये ट्रांसफर कर देते हैं.
Credit: AI image
साइबर फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि हमेशा जागरुक रहे. कभी भी हाई रिटर्न, फेक पार्ट टाइम जॉब, हाई रिटर्न के लालच में इनवेस्टमेंट आदि ना करें.
Credit: AI image