पहले मिला रिटर्न, फिर 9 महीने तक चला साइबर फ्रॉड, ऐसे ठगे 20 लाख 

05 Jan 2024

Cyber Fraud का नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को बड़ी चालाकी के साथ चूना लगाया है. विक्टिम पेशे से आईटी प्रोफेशनल हैं.

Cyber Fraud का नया केस 

दरअसल, इस मामले की शुरुआत एक मैसेज के जरिए हुई और आखिर में उनके बैंक अकाउंट से 20.32 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

अनजान नंबर से आया मैसेज 

पुणे में रहने वाले विक्टिम अविनाश कृष्णनकुट्टी कुन्नुबरम को मार्च 2023 में अनजान नंबर से एक मैसेज आया. मैसेज में रुपये कमाने का तरीका बताया था. 

पुणे से हैं विक्टिम 

मैसेज में कहा था कि सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक और शेयर करके रुपये कमा सकते हैं. यह काम विक्टिम को बड़ा ही आसान लगा. 

पोस्ट करने थे लाइक

इसके बाद विक्टिम ने कुछ टास्क कंप्लीट किए और शुरुआत में उन्हें कुछ रुपयों का रिटर्न भी मिला. एक बार भरोसा जीतने के बाद स्कैम आगे बढ़ा.

शुरुआत में मिला रिटर्न 

इसके बाद स्कैमर्स ने व्यक्ति को लालच दिया कि ज्यादा रुपये कमाने के लिए, वे पेड टास्क खरीद सकते हैं. इसके बदले में हाई रिटर्न का लालच दिया है.

पेड टास्क में हाई रिटर्न 

इसके बाद यह मामला लंबे समय तक चला और शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट से 20,32,787 रुपये गायब हो गए. 

ठगे इतने लाख रुपये 

इसके बाद विक्टिम को दिसंबर 2023 के आखिर  में जाकर पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है. 

ठगी का कब पता चला? 

इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने 3 जनवरी को कंप्लेंट दर्ज की. 

दर्ज कराई कंप्लेंट