Cyber Fraud का नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को बड़ी चालाकी के साथ चूना लगाया है. विक्टिम पेशे से आईटी प्रोफेशनल हैं.
दरअसल, इस मामले की शुरुआत एक मैसेज के जरिए हुई और आखिर में उनके बैंक अकाउंट से 20.32 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
पुणे में रहने वाले विक्टिम अविनाश कृष्णनकुट्टी कुन्नुबरम को मार्च 2023 में अनजान नंबर से एक मैसेज आया. मैसेज में रुपये कमाने का तरीका बताया था.
मैसेज में कहा था कि सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक और शेयर करके रुपये कमा सकते हैं. यह काम विक्टिम को बड़ा ही आसान लगा.
इसके बाद विक्टिम ने कुछ टास्क कंप्लीट किए और शुरुआत में उन्हें कुछ रुपयों का रिटर्न भी मिला. एक बार भरोसा जीतने के बाद स्कैम आगे बढ़ा.
इसके बाद स्कैमर्स ने व्यक्ति को लालच दिया कि ज्यादा रुपये कमाने के लिए, वे पेड टास्क खरीद सकते हैं. इसके बदले में हाई रिटर्न का लालच दिया है.
इसके बाद यह मामला लंबे समय तक चला और शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट से 20,32,787 रुपये गायब हो गए.
इसके बाद विक्टिम को दिसंबर 2023 के आखिर में जाकर पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है.
इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने 3 जनवरी को कंप्लेंट दर्ज की.