50 रुपये का क्लिक, पहले मिले 300 रुपये और फिर लगा 11 लाख का चूना 

26 Feb 2024

आज आपको एक ऐसे ही साइबर फ्रॉड के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसमें विक्टिम के बैंक अकाउंट से बड़ी ही चालाकी से 11 लाक रुपये उड़ा लिए. 

Cyber Fraud का नया केस 

एक दिन विक्टिम को WhatsApp के जरिए एक मैसेज आया और मैसेज में दावा किया कि वह बड़ी ही आसानी से 50 रुपये एक क्लिक पर कमा सकता है. 

WhatsApp पर आया मैसैज 

स्कैमर्स ने विक्टिम को बताया कि Google Maps पर रिव्यू और रेटिंग देनी होगी. हर एक टास्क पर 50 रुपये की पेमेंट मिलेगी.

1 क्लिक पर 50 रुपये

विक्टिम को सबसे पहले स्कैमर्स ने 300 रुपये की पेमेंट की. इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम का भरोसा जीत लिया.

300 रुपये की कमाई

साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम को प्रीपेड टास्क के बारे में बताया. इसके बाद विक्टिम को बताया कि इसमें पहले रुपये देने होंगे.

प्रीपेड टास्क की दी जानकारी 

साइबर क्रिमिनल्स ने वादा किया कि प्रीपेड टास्क में अच्छा रिटर्न मिलेगा. प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला विक्टिम इस लालच में आ गया. 

किया अच्छे रिटर्न का वादा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला बीते साल का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा 

विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से लूट लिया गया. विक्टिम के बैंक अकाउंट से 20 ट्रांजैक्शन हुईं, जिसमें 11.39 लाख रुपये निकाल लिया गया.

20 ट्रांजैक्शन में भेजे रुपये 

विक्टिम को साइबर फ्रॉड की जानकारी तब मिली, जब उसने रिटर्न मांगा तो साइबर क्रिमिनल्स ने उसे और ज्यादा रुपये इनवेस्टमेंट करने को कहा. 

साइबर फ्रॉड का कब चला पता