24 Mar 2025
Credit: AI Image
साइबर फ्रॉड का एक नया केस सामने आया है, जहां मुंबई की एक महिला के साथ 20 करोड़ रुपये की ठगी हुई. इस केस में महिला को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया और यह केस करीब 2 महीने तक चला.
Credit: AI Image
इस मामले में घर में काम करने वाली नौकरानी ने सतर्कता दिखाई और इस पूरे मामले का खुलासा हो गया और पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. जानते हैं इसके बारे में.
Credit: AI Image
महिला को करीब 2 महीने तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उसके बैंक अकाउंट से 20 करोड़ रुपये उड़ा लिए हैं. इस दौरान महिला को डराया, धमकाया और बच्चों को गिरफ्तार करने की तक की धमकी दे दी.
Credit: AI Image
साइबर ठगी की शुरुआत एक अनजान नंबर की कॉल से हुई. कॉल करने वाले ने खुद का नाम संदीप राव बताया और कहा कि वह एक CBI ऑफिसर है.
Credit: AI Image
साइबर ठग ने आरोप लगाए कि विक्टिम महिला के नाम और डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके एक बैंक अकाउंट है, जिसका इस्तेमाल गैर कानूनी एक्टिविटी में किया है.
Credit: AI Image
फेक CBI ऑफिसर ने महिला को बताया कि इस केस को CBI स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम को सौंप दिया गया है और कंप्लेंट दर्ज हो चुकी है.
Credit: AI Image
WhatsApp कॉल के दौरान को महिला को डराया गया कि इस केस में उनके बच्चों को गिरफ्तार किया जा सकता है और उनका बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा.
Credit: AI Image
इसके बाद आरोपी ने महिला को धमकाया कि उसके पास अरेस्ट वॉरेंट है. कहां, वह अगर जांच में सहयोग नहीं करेंगी तो पुलिस उनके घर पर पहुंच जाएगी.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला को बताया कि डिजिटल इंडिया मूमेंट के तहत बिना पुलिस स्टेशन जाए ई-इनवेस्टीगेशन में मदद कर सकती हैं और अपना बयान दर्ज करा सकती हैं.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम महिला से जांच के नाम पर बैंक डिटेल्स और अन्य जरूरी डिटेल्स मांगी. इसके बाद महिला को डिजिटल अरेस्ट किया गया और रिश्तेदारों से बात ना करने की सलाह दी गई.
Credit: AI Image
फेक CBI अफसर और राजीव रंजन फेक नाम के शख्स महिला को 2-3 घंटे के दौरान कॉल करते और उनकी लोकेशन पूछते.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम महिला को बताया कि उनको अपने बैंक अकाउंट में मौजूद सभी रकम को कोर्ट के अकाउंट में ट्रांसफर करनी होगी.
Credit: AI Image
ठगों ने एक फर्जी वादा भी किया जांच पूरी होने के बाद उनके रुपये वापस कर दिए जाएंगे, हालांकि इसके बाद उनको कुछ वापस नहीं मिला.
Credit: AI Image
इसके बाद 4 मार्च को उन्होंने FIR दर्ज कर कराई, जिसके बाद पुलिस ने 20-20 साल के दो लोगों को मीरा रोड से गिरफ्तार किया.
Credit: AI Image