24 Feb 2024
साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. लेटेस्ट मामले में एक साइंटिस्ट को शिकार बनाया है. इसमें उन्होने 3 लाख रुपये गंवा दिए.
दरअसल, भाभा ऑटोमैटिक रिसर्च सेंटर (BARC) में काम करने वाले साइंटिस्ट और उनका परिवार एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया .
साइंटिस्ट Electric Bill Scam का शिकार हुए हैं. साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी ही चालाकी से विक्टिम के बैंक अकाउंट से 3 लाख रुपये उड़ा लिए.
साइंटिस्ट अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र के ट्रॉम्बे में रहते हैं और उनके पिता अंधेरी में रहते हैं. एक दिन साइंटिस्ट की पत्नी के पास उसके ससुर का कॉल आया.
उन्होंने कॉल करके कहा, अलिबाग वाले घर की बिजली के बिल की पेमेंट नहीं की है. तो उसका कनेक्शन काटने जा रहे हैं, जल्दी पेमेंट कर दो. इसके बाद उन्होंने एक नंबर दिया.
दिए गए नंबर पर महिला ने कॉल किया, जिसने खुद को कांब्ले बताया और कहा कि वह इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट से है.
साइबर क्रिमिनल्स ने महिला को पेमेंट करने का प्रोसेस बताया और एक लिंक शेयर किया. उसने एक लिंक पर क्लिक किया और ऐप को ग्रैंट परमिशन दे दी.
इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने बताया कि उसे पेमेंट नहीं मिली है, शायद फेल हो गई है. इसके बाद उसने पोर्टल से पेमेंट करने को कहा.
Maharashtra State Electricity Board (MSEB) की तहह लगने वाले एक वेबसाइट का लिंक दिया. विक्टिम ने वहां डिटेल्स एंटर की और पेमेंट कर दीं.
ऐसा करके साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम के बैंक अकाउंट से 3 लाख रुपये उड़ा लिए
साइंटिस्ट को ड्यूटी पर फोन कॉल ले जाने की परमिशन नहीं है. जब उसने 100 रुपये कोशिश की, तो उसे उसके अकाउंट से गलत ट्रांजैक्शन हुई हैं.
इसके बाद पूरी फैमिली को समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.