cyber frauds News 3

फर्जी ऑनलाइन इनवेस्टमेंट के जाल में फंसा शख्स, ऐसे लगाया 1 करोड़ का चूना 

AT SVG latest 1

06 June 2024

cyber frauds News in India 1 3

साइबर क्रिमिनल्स लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरकीबों का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब नया मामला कर्नाटक से सामने सामने आया है, जहां 43 साल का व्यक्ति शिकार हुआ है. 

साइबर ठगी का नया खेल 

Credit: AI Image

cyber fraud News in India 3

बेंगलुरु के बिजनेस मैन एक साइबर ठगी का शिकार हो गए और उनके बैंक अकाउंट से बड़ी ही चालाकी से 1.05 करोड़ रुपये उड़ा लिए.आइए इस केस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

1.05 करोड़ का चूना 

Credit: AI Image

cyber fraud News 3

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस कंप्लेंट के हवाले से बताया है, विक्टिम को एक दिन टेलीग्राम पर अयाका नाम के एक यूजर का मैसेज आया. 

टेलीग्राम पर आया मैसेज 

Credit: AI Image

cyber crime 4 1

आरोपी ने विक्टिम को क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्टमेंट का प्लान बताया और हाई रिटर्न का लालच दिया. इसके बाद विक्टिम को दो ऐप इंस्टॉल करने को कहा. 

बताया इनवेस्टमेंट प्लान 

Credit: AI Image

cyber crime 3 1

एक बार फोन में ऐप डाउनलोड करने के बाद, आरोपी ने विक्टिम बताया कि दोनों ही ऐप में अलग-अलग लॉगइन बनाएं. एक में फोन नंबर और दूसरे में ईमेल आईडी से.

ऐप डाउनलोड करने को कहा 

Credit: AI Image

cyber crime 1 1

एक बार दोनों ऐप में लॉगइन करने के बाद एक अनजान व्यक्ति ने ट्रेडिंग एंड एक्सचेंज का इस्तेमाल करते हुए एक वेबसाइट के बारे में बताया. 

ऐप में लॉगइन करने को कहा 

Credit: AI Image

cyber frauds1 2

इसके बाद उसके दो बैंक अकाउंट से एक-एक करके 1.05 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए. यह रुपये क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर लिए गए. 

दो अकाउंट से उड़ाए रुपये 

Credit: AI Image

cyber frauds 2

इसके बाद विक्टिम को अचानक समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हुआ है. इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस को पूरी जानकारी दी. 

पुलिस से किया संपर्क 

Credit: AI Image

cyber fraud News 3

पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर ली है. यह कंप्लेंट IT Act के अंदर 66(D),66(C) के तहत और आईपीसी की धारा 420 और 417 के तहत मामला दर्ज किया है. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट

Credit: AI Image