अमीर बनने के लिए कई लोग बहुत मेहनत करते हैं. इसके लिए वे अच्छे इनवेस्टमेंट से लेकर काफी पढ़ाई तक करते हैं. हालांकि कुछ लोग शॉर्टकट खोजते हैं.
ऐसा ही शॉर्टकट खोजना एक व्यक्ति को काफी भारी पड़ा. इस दौरान वह एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया और उसके बैंक अकाउंट से 1.30 लाख रुपये उड़ा लिए.
दरअसल, चंडीगढ़ के पंचकुला के मनसा देवी कॉम्प्लैक्स का एक व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. इस स्कैम में उसे 1.3 लाख रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा.
विक्टिम ने बताया कि उसे WhatsApp के जरिए एक मैसेज मिला. इस मैसेज में पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया था. स्कैमर्स ने खुद का नाम भसीन बताया.
साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम को बताया कि वह इंस्टाग्राम पोस्ट लाइक करके कमाई कर सकते हैं. इसके लिए चुनिंदा पोस्ट को लाइक करना होगा.
विक्टिम को शुरुआत में 150 रुपये का रिटर्न मिला. इसके बाद उसे एक टेलीग्राम (Telegram) ग्रुप में शामिल कर लिया.
विक्टिम को ग्रुप में एक इनवेस्टमेंट प्लान बताया. शुरुआत में विक्टिम ने एक हजार रुपये इनवेस्ट किए. इसके बाद उसे 1300 रुपये मिले.
इसके बाद विक्टिम ने कुछ रुपयों का इनवेस्टमेंट किया. इसके बदले में विक्टिम को कुछ और रुपये रिटर्न के रूप में मिले.
इसके बाद विक्टिम ने 30 हजार रुपये और फिर 1 लाख रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी. इसके बाद विक्टिम को कोई रिटर्न नहीं मिला.
इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. इसके बाद उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है. यह केस सेक्शन IPC Act 120-B, 419 और 420 के तहत दर्ज किया गया है.