साइबर फ्रॉड का शिकार हुई दिल्ली की युवती, चंद मिनट की बात-चीत और लगा चूना 

21 Mar 2024

Cyber Fraud का एक नया मामला सामने आया है, जहां दिल्ली में रहने वाले एक महिला को बड़ी चालाकी के साथ चूना लगाया है. दरअसल, महिला को शादी करवाने का झांसा दिया था.

Cyber Fraud का नया केस 

दरअसल, दिल्ली के छावला में रहने वाली महिला ने न्यूजपेपर में एक विज्ञापन देखा, जहां लिखा था कि पटना का लड़का असिस्टेंड कमिशनर ऑफ इनकम टैक्स की पोस्ट पर काम करता है. 

देखा विज्ञापन और किया कॉल  

जब महिला ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो आरोपी महिला ने एक शख्स से बात कराई और उसे लड़के का पिता बताया. 

ऐसे फंसाया जाल में 

इसके बाद आरोपी महिला ने विक्टिम से कहा कि आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, उस रजिस्ट्रेशन का चार्ज भी देना होगा. इसके बाद उसने आरोपी के बैंक अकाउंट में कई हजार रुपये भेज दिए. 

रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी 

इसके बाद जब विक्टिम महिला लड़के के बारे में जानने के लिए इनकम टैक्स ऑफिस में पहुंची, तो वहां उसे पता चला कि अभिषेक कुमार नाम का कोई व्यक्ति काम नहीं करता है.

कब हुआ भंडाफोड़

इसके बाद महिला ने छावला पुलिस स्टेशन पर जाकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस को दी जानकारी

पुलिस कंप्लेंट में बताया कि छावला के BSF Camp में रहने वाली लड़की की शादी के लिए लड़का खोज रहे थे. दिसंबर में एक न्यूजपेपर में शादी का विज्ञापन देखा. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

विज्ञापन में बताया कि वह दिल्ली में असिस्टेंड कमिशनर ऑफ इनकम टैक्स के पोस्ट पर काम करता है.

विज्ञापन में किए झूठे वादे

विक्टिम ने बताया कि आरोपी ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 21 हजार रुपये मांगे थे, जो उसे दिए थे. इसके बाद आरोपी स्वाति सिंह ने बच्चे के इलाज के लिए भी 15 हजार रुपये मांगे थे. 

कितने रुपये का लगा चूना